मध्यप्रदेश में कोरोना के 184 नए मामले, सबसे अधिक मामले भोपाल में Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

मध्यप्रदेश में कोरोना के 344 नए मामले, बढ़े एक्टिव मरीज

मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच आज प्रदेश भर में 344 नए मामले सामने आए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गयी है।

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच आज प्रदेश भर में 344 नए मामले सामने आए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान लिए गए सेंपलों की जांच में प्रदेश में सबसे अधिक नए मामले भोपाल और इंदौर में सामने आए। जहां एक ओर भोपाल में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए, तो वहीं इंदौर में 139 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी है। इसी के साथ ही प्रदेश भर में 344 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2270 तक पहुंच गयी है।

इसी प्रकार प्रदेश भर में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,60,313 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा दो नए मरीजों की आधिकारिक रुप से मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद अब तक 3857 मरीज जान गवां चुके हैं। वहीं, 223 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 2,54,184 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।

बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान इंदौर और भोपाल के अलावा जबलपुर में कोरोना के 14, बैतूल में 15, छिंदवाड़ा में 9, उज्जैन में 6, सागर में 6 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं, रतलाम, शिवपुरी, शहड़ोल, सीहोर, कटनी, छतरपुर, दतिया, गुना, मंडला, अशोकनगर, डिंडोरी और निवाड़ी जिलों में कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT