अंदीपट्टी में एक स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र कोरोना ​​पॉजिटिव Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

तमिलनाडु के एक स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र कोरोना ​​पॉजिटिव- स्कूल अस्थायी रूप से बंद

तमिलनाडु में थेनी जिले के अंदीपट्टी में एक ही स्कूल के 31 छात्र COVID-19 ​पॉजिटिव व 10 परिजन कोविड पॉजिटिव हुए। इसके बाद स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

Priyanka Sahu

तमिलनाडु, भारत। देश में कोरोना महामारी का दौर थम ही नहीं रहा है और कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से लोग लगातार पॉजिटिव हो रहे हैं। इस बीच देश के तमिलनाडु राज्य से हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां थेनी जिले के अंदीपट्टी में एक स्कूल में कोरोना वायरस के संक्रमण से बड़ी संख्या में स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

स्कूल के 31 छात्र COVID-19 ​​पॉजिटिव

बताया जा रहा है कि, तमिलनाडु में थेनी जिले के अंदीपट्टी में एक ही स्कूल में कोरोना के संक्रमण का जमकर बम फूटा है, जिसकी चपेट में 31 छात्र आ गए हैं और वे COVID-19 ​​पॉजिटिव पाए गए हैं। स्टूडेंट के अलावा 10 परिजन भी कोविड पॉजिटिव हुए हैं। इस दौरान तमिलनाडु के स्कूल में बड़ी संख्या में कोविड के मामलों की पुष्टि किए जाने के बाद जिला शिक्षा विभाग एक्शन में आई और स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

तमिलनाडु में कोरोना के केस :

अगर तमिलनाडु के कोरोना वायरस पर नजर डाले, तो आज सुबह जारी हुई रिपोर्ट में इस राज्य में बीते दिन कोविड-19 के 2,765 नए मामले सामने आए हैं। 2,103लोग ठीक हुए है व कोरोना से 1 की मृत्यु हुई।

  • कुल मामले : 34,93,599

  • सक्रिय मामले : 18,378

  • कुल रिकवरी : 34,37,193

  • कुल मौतें : 38,028

भारत के कोरोना के केस :

तो वहीं, पूरे देश के कोरोना के मामलों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 18,815 नए मामले सामने आए हैं। 14,650 लोग ठीक हुए है व कोरोना से 38 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके बाद भारत में यह है कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा-

  • कुल मामले : 4,35,85,554

  • सक्रिय मामले : 1,22,335

  • कुल रिकवरी : 4,29,37,876

  • कुल मौतें : 5,25,343

हालांकि, देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते हुए अभी तक कोरोना वैक्सीनेशन का दौर जारी है। साथ ही कोविड-19 की टेस्टिंग भी की जारी है, ताकि कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT