दिल्‍ली में कोरोना के 24 घंटे में दर्ज हुए 239 नए मामले व 3 मरीजों की मौत  Social Media
कोरोना वायरस

केरल में कोरोना के 19,688 नए मामले, 135 मरीजों की मौत

केरल (Kerala) में लोगों को कोरोना (Corona) से कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है और सोमवार को कोरोना (Corona) के 19,688 नए मामले दर्ज किए गए तथा 135 मरीजों की मौत होने की रिपोर्टें हैं।

Author : News Agency

तिरूवनतंपुरम। केरल (Kerala) में लोगों को कोरोना (Corona) से कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है और सोमवार को कोरोना (Corona) के 19,688 नए मामले दर्ज किए गए तथा 135 मरीजों की मौत होने की रिपोर्टें हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शाम को जारी एक बुलेटिन में कहा कि आज इस बीमारी से लगभग 28,561 लोग ठीक हो गए लेकिन पिछले 24 घंटों में 135 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,631 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 1,17,823 नमूनों की जांच की गई और राज्य में टेस्ट पाजिटविटी दर इस समय 16.71 प्रतिशत है और अब तक कुल 3,25,08,136 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस समय राज्य में 6,20,739 लोग चिकित्सकों की निगरानी में हैं और 5,87,582 मरीज घरों या संस्थागत क्वारंटीन केन्द्रों (Quarantine Centers) और 33,157 मरीज अस्पतालों (Hospitals) में हैं। दिनभर में 2,463 मरीजों को कोरोना (Corona) के संक्रमणों के चलते विभिन्न अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती कराया गया है।

राज्य में 296 स्थानों में साप्ताहिक संक्रमण आबादी अनुपात सात से अधिक है और यहां कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में ब्रिटेन (Britain) से केरल (Kerala) आए किसी भी व्यक्ति में कोरोना (Corona) का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया और अब तक ब्रिटेन (Britain) से केरल (Kerala) आए 11 लोगों में कोरोना (Corona) के आनुवांशिक परिवर्तित स्वरूप का पता चला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT