न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के 142 नए मामले दर्ज Social Media
कोरोना वायरस

न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के 142 नए मामले दर्ज

न्यूजीलैंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 142 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,442 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

News Agency

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 142 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,442 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में से देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 103 मामले दर्ज किए गए हैं इसके बाद वाइकाटो में बारह, पेलेंटी की खाड़ी में पांच, लेकश क्षेत्र में दो तथा नॉर्थलैंड में संक्रमण के ग्यारह मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा न्यूजीलैंड सीमा पर भी संक्रमण के 54 नए मामले पाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि छह मरीजों की इलाज अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है। इनमें से कोई भी गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में नहीं हैं। कोरोना महामारी प्रारंभ होने के बाद से देश में अब तक 16,442 मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय के अनुसार न्यूजीलैंड में 94 प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं तथा 10 लाख 36 हजार लोगों को बूस्टर डोज दिया गया है जबकि पांच से ग्यारह वर्ष के करीब एक लाख 78 हजार किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए मंत्रालय ने सभी देशवासियों से कोरोना के नियमों का पालन, मास्क लगाएं, एक दूसरे के बीच समाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया तथा घर से बाहर जाते समय एप का उपयोग करें। सरकार ने बुधवार को वैक्सीन तथा बूस्टर डोज के बीच की अवधि को चार से घटाकर तीन महीने करने का निर्णय लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT