Share Market Today Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद, छोटे और मझोले शेयरों में दिखी तेजी, निवेशकों ने की 81,000 करोड़ रु. कमाई

stock market closing: शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • मामूली उतार-चढ़ाव के बीच आज सपाट बंद हुआ बाजार

  • 392.98 लाख करोड़ रुपए हुआ बीएसई का मार्केट कैप

  • 389.70 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा एनएसई मार्केट कैप

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार में आज 23 फरवरी को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। जिसके चलते दिन भर में निवेशकों की संपत्ति में करीब 81,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ोतरी में बंद हुआ। आज सुबह शेयर बाजार हरे निशान में खुला और इस दौरान निफ्टी ने 22,297.50 अंक का नया आल टाइम हाई बना डाला। इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली। और 10.40 बदे के बाद बाजार साइडवेज हो गया।

टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स व रियल्टी में तेजी

सबसे अधिक तेजी टेलीकॉम, इंडस्ट्रियल्स, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। दूसरी ओर आईटी, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 15.45 अंक या 0.021% की मामूली गिरावट के साथ 73,142.80 अंक पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.75 अंक या 0.021% फीसदी की बढ़त के साथ 22,212.70 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 392.98 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इसके गुरुवार 22 फरवरी को 392.17 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 81,000 करोड़ रुपये बढ़ गया है। इसका अर्थ यह हुआ कि आज निवेशकों की संपत्ति में करीब 81,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक 1.43% की तेजी देखने को मिली।

गिरावट में बंद हुए सेंसेक्स के 9 शेयर

इसके बाद टाइटन, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली और ये 0.78% से लेकर 1.08 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। जबकि, सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी एचसीएल टेक शेयर 1.42 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। जबकि, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयर 0.96% से लेकर 1.32 फीसदी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

बढ़त के साथ बंद हुए बीएसई के 2,046 शेयर

आज के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कुल 3,936 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। जिनमें से 2,046 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि 1,792 शेयरों में आज की ट्रेडिंग के दौरान गिरावट देखने को मिली। जबकि 98 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 355 शेयरों ने आज के कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। जबकि, 9 शेयरों ने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया।

एनएसई के 1181 शेयरों में आज दिखी तेजी

धर, एनएसई पर आज के दिन कुल 2661 शेयरों में कारोबार किया गया, जबकि 1367 शेयरों में आज के दिन तेजी देखने को मिली। 1181 शेयरों में आज के दिन तेजी देखने को मिली। जबकि, 113 शेयरों में आज कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया। 171 शेयरों ने आज 52 वीक का हाई छू लिया, जबकि 16 शेयरों ने आज 52 वीक का लो छू लिया। आज एनएसई का मार्केट कैप बढ़कर 389.70 लाख करोड़ रुपए हो गया। बजाज फिन सर्व, एसबीआई लाइफ, एलटीआईएम, डा. रेड्डी आज एनएसई के टॉप गेनर रहे, जबकि बीपीसीएल, एचसीएल टेक, मारुति, एशियन पेंट्स और ओएनजीसी आज टॉप लूजर साबित हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT