सेंसेक्स ने 72,406.75 व निफ्टी ने 21,759.05 अंक पर पहुंच कर बनाया नया रिकार्ड।
फेड के ब्याज दरों में कटौती के संकेतों के बीच भारत की ओर लौटे एफआईआई
विशेषज्ञों के अनुसार शेयर बाजार में तेजी इसी का नतीजा है। फिलहाल तेजी जारी रहेगी।
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार आज लगातार पांचवें दिन तेजी में खुला है। आज रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच सेंसेक्स, निफ्टी, निफ्टी बैंक और सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। नए साल में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेतों के बीच बड़े पैमाने पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजारों की ओर रुख किया है। मौजूदा तेजी इसी का नतीजा है। विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर बाजार में तेजी का यह दौर फिलहाल आगे भी जारी रहने वाला है। निफ्टी ने 21,759.05 अंक, सेंसेक्स ने 72,406.75 अंक और निफ्टी बैंक ने 48,636.45 अंक पर पहुंच कर सुबह-सुबह आज नया आल टाइम हाई बना डाला।
आज गुरुवार सुबह तेजी में 72,262.67 अंक पर खुलने के बाद बीएसई बेंचमार्क दिन के 12.00 बजे 259.61 अंक की तेजी में 72,298.04 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि एनएसई का निफ्टी आज सुबह 21,715.00 अंक पर खुला और फिर तेजी से ऊपर उठना शुरू किया और आल टाइम हाई का नया रिकार्ड बना डाला। इस समय निफ्टी 81.40 अंक की तेजी के साथ 21,736.15 के स्तर पर है। आज के दिन निफ्टी बैंक ने भी नया हाई बनाया है। निफ्टी बैंक सुबह 48,479.05 अंक की तेजी के साथ खुला और फिर नया रिकार्ड बनाते हुए इस समय 12.00 बजे 219.00 अंक की तेजी के साथ 48,501.20 पर ट्रेड कर रहा है।
आज सुबह बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर और मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे हैं। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। आज की तेजी की वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल बड़े पैमाने पर की जाने वाली खरीदारी है। कल एफआईआई की ओर से कल कैश मार्केट में 2926.05 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने को मिली है।
जबकि, डीआईआई की ओर से कल कैश मार्केट में 192 करोड़ रुपये की बिकवाली देखने को मिली है। एनएसई ने नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और आरबीएल बैंक को 28 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में बरकरार रखा है। बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प और हिंदुस्तान कॉपर को सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि ओएफ&ओ सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
इस बीच सुजलान एनर्जी को अप्रावा एनर्जी से 300 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। इसकी वजह से कंपनी के शेयरों तीन फीसदी की उछाल आ गई है। इस कंपनी ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से अपने निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न दिया है। कंपनी ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 600 फीसदी रिटर्न दिया है। यह नया आर्डर मिलने के बाद कंपनी का शेयर एनएसई पर 1.10 रुपये यानी 3.10 फीसदी बढ़त के साथ 38.20 रुपये पर जा पहुंचा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।