Zee Entertainment  Raj Express
व्यापार

जी इंटरटेनमेंट ने कॉस्ट कटिंग के लिए टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर के कर्मियों की सेवाएं खत्म कीं

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • इससे पहले कुछ वरिष्ठ कार्यकारी भी कंपनी छोड़कर जा चुके हैं

  • 3एम कार्यक्रम में बोर्ड के मार्गदर्शन के आधार पर की गई छंटनी

  • अब तकनीक की मदद से तेजी की जाएगी कंटेंट क्रिएशन की गति

राज एक्सप्रेस। ज़ी समूह की कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर अपने बेंगलुरू स्थित टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (टीआईसी) के आधे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आपको याद होगा इससे पहले कुछ वरिष्ठ कार्यकारी भी कंपनी छोड़कर जा चुके हैं। ज़ी एंटरटेनमेंट ने अपनी परिचालन लागत कम करने के लिए कर्मचारियों की संख्या घटाने का निर्णय लिया है। कंपनी ने कहा है कि मंथली मैनेजमेंट मेंटरशिप (3एम) कार्यक्रम के दौरान बोर्ड से प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर कंपनी ने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (टीआईसी) स्ट्रक्चर में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया है।

ज़ी इ्ंटरटेनमेंट ने एक बयान में बताया कि टीआईसी अब अपने उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं को केंद्र में रखते हुए टेक्नोलॉजी आधारित उपकरणों का उपयोग करके कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन प्रोसेस की गति तेज करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज बोर्ड ने 3एम कार्यक्रम को संस्थागत बनाया है। मीडिया फर्म ने 26 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 3एम कार्यक्रम का उद्देश्य मैनेजमेंट टीम को को अधिक कार्यक्षम बनाने के लिए मार्गदर्शन करना है।

जी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्यकार्यकारी (सीईओ) पुनित गोयनका ने कहा, हम एक्सेप्शनल कंटेट बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसे प्राप्त करने के लिए हमें रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए भविष्य के टेक्नोलॉजी समाधानों का उपयोग करना होगा। टीआईसी की मुख्य और सुव्यवस्थित टीम अब केवल कंटेट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मॉनेटाइजेशन की इस प्रक्रिया में हमें सक्षम और सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल कंपनी को विकास को प्रोत्साहित करने और उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम बेहतर प्रयोग पर आधारित है।

कंपनी ने हाल ही में अपने रेवेन्यू वर्टिकल के रणनीतिक पुनर्गठन की घोषणा की है, जिसे अब सीधे एमडी और सीईओ के जरिए संचालित किया जा रहा है। बता दें कि लागत में कटौती के उपाय अपनाते हुए कारोबार को व्यवस्थित की यह पहल सोनी के साथ विलय के प्रयासों के खारिज होने के बाद आया है। जी इंटरटेनमेंट ने सबसे पहले अपने प्रसारण व्यवसाय के राजस्व में रणनीतिक बदलाव की घोषणा की और इसके साथ ही राहुल जौहरी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया। इसके बाद कंपनी के टेक्नोलॉजी और डेटा प्रेसिडेंट नितिन मित्तल ने भी इस्तीफा दे दिया था।

कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि अमृत थॉमस (डेटा साइंस), किशोर कृष्णमूर्ति (इंजीनियरिंग), भूषण कोल्लेरी (प्रॉडक्ट) और विशाल सोमानी (इंटरप्राइज और कंटेन्ट टेक्नॉलाजी अंतरिम आधार पर डिजिटल बिजनेस और प्लेटफॉर्म के प्रेसिडेंट अमित गोयनका को रिपोर्ट करेंगे। देश में 50 और 120 देशों में 40 चैलन लगाने वाली जी इंटरनेशनल ने अपने बयान में बताया है कि जी एंटरटेनमेंट बोर्ड से मिले निर्देश के बाद ही टीआईसी का पुनर्गठन किया गया है। जी बोर्ड ने हाल ही में मैनेजमेंट टीम से वित्त वर्ष 2025 के लिए टीआईसी के खर्च को 600 करोड़ से 50 फीसदी कम करने को कहा था। जी एंटरटेनमेंट 20 फीसदी ऑपरेटिंग मार्जिन की सीमा तक पहुंचना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT