राज एक्सप्रेस। भारत में एक तरफ कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, ऐसे लगातार बढ़ रहे मामलों से बने डर के माहौल में लोग कोरोना या कोरोना की वैक्सीन को लेकर अफवाहें और और फेक खबरें और जानकारी फैलाने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इस तरह की गलत खबरों से लोगों में डर और अधिक बढ़ता है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए वीडियो वॉचिंग प्लेटफार्म YouTube ने इस तरह की फेक खबरें फैलाने वाले लाखों वीडियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।
YouTube की बड़ी कार्यवाही :
दरअसल, भारत में यह कहना गलत नहीं होगा कि, जितना तो लोग कोरोना से परेशान नहीं हैं उतना कोरोना को लेकर फैल रही गलत खबरों से परेशान हैं। क्योंकि, YouTube पर लगातार कोरोना और कोरोना की वैक्सीन से जुड़ी फैक खबरों के वीडियो के माध्यम से काफी ज्यादा शेयर की जा रही थी। इस तरह की वीडियो 2 लाख वीडियो के खिलाफ YouTube ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हे अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
क्या था इन विडोस में :
कोरोना से जुड़ी फेक जानकारी
कोरोना वक्सीन से जुड़ी गलत जानकारी
कोविड के गलत आकंड़े
कोविड वैक्सीन के चलते कई लोगों की मौत हो रही
डॉक्टर की सहायता लेने से रोकने की सलाह
मेडिकल ट्रीटमेंट के गलत तरीके
कोरोना की वैक्सीन द्वारा महिलाओं को बांझ बनाने की गलत जानकारी
कई वीडियोस में ऐसी जानकारी थी कि, शरीर में माइक्रोचिप इंप्लांट की जा रही है, जिन्हें पहले वैक्सीन मिल चुकी है।
YouTube का कहना :
YouTube का कहना है कि, 'यदि आगे भी इस तरह की कोरोना की वैक्सीन से जुड़ी गलत जानकारी देने वाली वीडियो सामने आएंगी तो, हम इन पर प्रतिबंध लगाते रहेंगे। साथ ही YouTube पर वैक्सीन से जुड़ी अब सिर्फ वही वीडियो रखी जाएंगी, जिसमें कोरोना या कोरोना वैक्सीन के बारे में सही जानकारी दी जाएगी। पूरी दुनिया में आज कोरोना का आंकड़ा 3 करोड़ को पार कर गया हैं। जबकि, 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।