Sukanya Samriddhi Yojana Raj Express
व्यापार

सुकन्या समृद्धि योजना में मिलेगा 8.2%ब्याज, यहां समझिए इस योजना से कैसे खड़ी होगी बडी रकम

केंद्र सरकार ने एक जनवरी से वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • 1 जनवरी से 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर बढ़ा व्याज।

  • इस योजना में सालाना 8 फीसदी की जगह पर अब 8.20 फीसदी ब्याज मिलेगा।

  • दो बेटियां होने पर खुलता है खाता, खास स्थिति में खोले जा सकते हैं दो से अधिक खाते।

राज एक्सप्रेस । केंद्र सरकार ने एक जनवरी से वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस योजना में निवेश करने पर अब सालाना 8 फीसदी की जगह पर अब 8.20 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह आपकी बेटी को आर्थिक सुरक्षा देने के लिहाज से सबसे अच्छी योजना है। अगर आप भी अपनी बेटी को वित्तीय सुरक्षा देना चाहते हैं तो आपको उसके नाम पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट जरूर खुलवाना चाहिए।

इस योजना से एकत्र की जा सकती है बड़ी राशि

इस योजना के जरिए आप आसानी से अपनी बेटी के लिए लाखों रुपए की धनराशि एकत्र कर सकते हैं। यह अकाउन्ट किसी लड़की के जन्म से दस साल का होने तक खोला जा सकता है। यहां ध्यान देने की बात यह है कि एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों का ही इस योजना के तहत खाता खुलवाया जा सकता है। । जुड़वां या तीन बेटियों होने की स्थिति के मामले में दो से अधिक खाते भी खोले जा सकते है।

बेटी के 21 साल का होने पर मैच्योर होगा खाता

आपकी लाड़ली जब 21 साल की हो जाएगी तब अकाउंट मैच्योर हो जाएगा और पूरा पैसा ब्याज सहित मिल जाएगा। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउन्ट से 18 साल की उम्र की होने के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए 50% तक रकम निकाली जा सकती है। इसके अलावा बेटी के 18 साल का होने के बाद विवाह होने की स्थिति में भी आप पैसा निकाल सकते हैं।

विशेष स्थिति में 5 साल बाद बंद किया जा सकता है खाता

खाता खोलने से 5 साल के बाद यदि आप किसी कारण से खाता बंद करना चाहते हैं तो आप खाता बंद कर सकते है। कोई गंभीर बीमारी होने पर या किसी अन्य कारण से कोई समस्या हो तो खाता बंद करने की अनुमति मिल जाती है। ऐसी स्थिति में इस खाते पर दिया जाने वाला ब्याज बचत खाते पर दिए जाने वाले ब्याज के समान मिलेगा।

इस योजना पर मिलेगा टैक्स छूट का लाभ

एक वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। इस सेक्शन के तहत 1.5 लाख तक के सालाना निवेश पर आपको टैक्स छूट का लाभ मिलता है। इस योजना में हर माह अगर एक हजार रुपए निवेश करते हैं तो 15 साल बाद आपको 3.48 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा।

कंपाउन्डिंग की स्थिति में तेजी से बढ़ती है जमाराशि

अगर आपने इस योजना को 20 साल चलाया तो 5.92 लाख करोड रुपए रुपए मिलेंगे। अगर आप ज्यादा किस्त जमा कर सकते हैं तो मिलने वाला लाभ बढ़ जाएगा। यदि आपने 12500 रुपए प्रतिमाह जमा करना शुरू किया को 15 साल बाद 43.54 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा। यह राशि अगर आपने 20 साल बाद निकाली तो आपको 74.11 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा। इसका मतलब यह है कि जब आपके जमा पर मिलने वाले ब्याज पर आपको रिटर्न मिलने लगेगा तब आपकी जमा पूंजी बहुत तेजी से बढ़ती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT