प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Social Media
व्यापार

आपके पास नहीं आया है 330 व 12 रुपये कटने का SMS तो हो जाएगा 4 लाख का नुकसान

बैंक में खाता रखने वालों के लिए यह एक जरूरी खबर है। अगर आपके खाते से भी 330 और 12 रुपये कटने का मैसेज नहीं आया है तो आपको पूरा 4 लाख रुपये का नुकसान हो सकता है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। बैंक में खाता रखने वालों के लिए यह एक जरूरी खबर है। अगर आपके खाते से भी 330 और 12 रुपये कटने का मैसेज नहीं आया है तो आपको पूरा 4 लाख रुपये का नुकसान हो सकता है। बता दें केंद्र सरकार की ओर से कई खास तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। आप भी जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना का फायदा ले रहे हैं तो आप तुरंत अपने बैंक में संपर्क करें। बता दें अगर ये पैसे आपके खाते से नहीं कटे हैं तो आपकी यह पॉलिसी रद्द हो जाएगी। अगर आपकी दोनों पॉलिसी डिएक्टिवेट हो गईं तो फिर आपको 4 लाख रुपये के बीमा कवर का नुकसान हो सकता है। ये दोनों ही योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जाती हैं, इसमें आपको सालाना प्रीमियम चुकाना होता है।

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना :

कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में खाता खुलवा सकता है। 18 से 50 साल तक के वयस्क इस योजना के साथ जुड़ सकते हैं। यह योजना भी लाइफ इंश्योरेंस की तरह काम करती हैं। इसमें आपको सालाना 330 रुपये का प्रीमियम देना होता है, जिसके बदले में आपको 2 लाख का इंश्योरेंस कवर मिलता है। बता दें इसकी वैलिडिटी एक साल की होती है। आपको हर साल इसको रिन्यु कराना पड़ता है।

पीएम सुरक्षा बीमा योजना :

सुरक्षा बीमा योजना की बात करें तो इसमें भी आपको 2 लाख रुपये का कवर मिलता है। इसमें आपका साला प्रीमियम 12 रुपये का रहता है। इसके अलावा इसको भी आपको हर साल रिन्यू कराना होता है। यह पॉलिसी कवर 1 जून से 31 मई तक रहता है।

बैंक में खाता होना जरूरी :

अगर आप इस पॉलिसी का फायदा लेना चाहते हैं तो आपका बैंक में खाता होना जरूरी है। आपको साल में एक बार प्रीमियम देना होता है। अगर आपने ऑटो डेबिट का ऑप्शन सलेक्ट कर रखा है तो आपका प्रीमियम अपने आप ही खाते से कट जाएगा। वरना आपको देय तारीख पर ध्यान से अपना प्रीमियम चुकाना होगा। बता दें अगर आप प्रीमियम देना भूल गए हैं तो पॉलिसी होल्डर्स दोबारा सालान प्रीमियम देकर इस योजना का फायदा ले सकते हैं।

क्या है इस स्कीम की खासियत :

मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है। उम्र 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए। पॉलिसी 55 साल में मैच्योर होती है। प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। इसमें 2 लाख रुपये का कवर मिलता है। बीमा पॉलिसी एक साल या उससे ज्यादा के लिए चुनी जा सकती है। ईसीएस होने से बैंक खुद ही अकाउंट से पैसे काट लेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT