'Xiaomi' कंपनी कर रही इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतरने की तैयारी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

'Xiaomi' कंपनी कर रही इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतरने की तैयारी

पिछले कुछ समय में बहुत सी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों के साथ ही ऐसी कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने का ऐलान किया है। इन्हीं में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'Xiaomi' भी शामिल है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण सिर्फ कार निर्माता कंपनी ही करती आरही थी। इसके अलावा हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए हाल ही में अमेरिका की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'Apple' ऑटोमोबाइल सेक्टर में उतरी है। वहीं, अब एक और स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स निर्माता कंपनी भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में उतरने की तैयारी कर रही है।

अन्य स्मार्टफोन कंपनी भी उतरेंगी ऑटोमोबाइल सेक्टर में :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों के साथ ही ऐसी कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने का ऐलान किया है। जिनका इस सेक्टर से कोई लेना देना नहीं है। जैसे- Ola, Apple यह सब कंपनियों का ऑटोमोबाइल सेक्टर से कोई लेना देना नहीं है। फिर भी इन कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने का ऐलान किया था। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब चाइना की स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स बनाने वाली कंपनी 'Xiaomi'(Mi) भी अब इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही हैं।

यहां निर्मित करेगी अपनी कार :

बताते चलें, जानी-मानी टेक कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक वाहन लांच करेगी। जिसे कंपनी चीनी कार निर्माता ग्रेट वॉल मोटर्स के प्लांट में निर्मित करेगी। खबरों की मानें तो, कंपनी जल्द ही इस प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण शुरू करने वाली है। हालांकि, यह खबर सूत्रों से प्राप्त हुई है क्योंकि, कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। इस बारे में शुक्रवार को ग्रेट वॉल ने कहा था कि, 'उसने Xiaomi के साथ इस साझेदारी को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं की है।'

कब तक लांच होगा कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन :

खबरों की मानें तो, Xiaomi कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को 2023 में लॉन्च करेगी। क्योंकि, अब तक ग्रेट वॉल मोटर्स ने किसी भी कंपनी को विनिर्माण सेवाएं नहीं दी हैं, लेकिन अब वह Xiaomi कंपनी को उसका इलेक्ट्रिक वाहन निर्मित करने के लिए टेक्नोलॉजी देने के साथ-साथ उसकी इस योजना में तेजी लाने में भी मदद करेगी। इसके लिए जल्द ही दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी भी हो सकती है। खबरों की मानें तो, Xiaomi इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा एक ईकोसिस्टम भी तैयार करेगी। जिसे इंटरनेट के द्वारा कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को एक साथ जोड़ा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT