राज एक्सप्रेस। आज पूरी दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में साइबर अटैक (Cyber Attack) होना बहुत ही मामूली सी बात है। पिछले दिनों कई बार साइबर अटैक से जुड़ी खबरे सामने आई हैं, लेकिन अब इस बात का खुलासा हुआ है कि, दुनियाभर में अब तक सबसे ज्यादा साइबर अटैक जिस कंपनी पर हुआ है, वह दुनियाभर की जानी मानी और बहुचर्चित कंपनी 'Google' है।
Google कंपनी बड़े स्तर पर शामिल :
दरअसल, पिछले कई समय में लगातार कई नेटवर्क्स और कंपनियों पर हैकर्स द्वारा साइबर अटैक किए गए हैं और यह सिलसिला कई सालों से लगातार चल रहा है। इसी दौरान कई बार कंपनियों पर बड़े हमले भी हुए हैं। जिन कंपनियों पर बड़े साइबर अटैक हुए हैं उनमें Google कंपनी भी बड़े स्तर पर शामिल है। इसी बीच Google ने पहली बार इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि,
'साइब अटैकर्स द्वारा साल 2017 में Google कंपनी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला साइब अटैक किया था। ये डिस्ट्रीब्यूटेड डिनाइल-ऑफ-सर्विस (DDoS) के ऊंची बैंडविथ वाले 2.5 टीबीपीएस डीडॉस वाला हमला था। जिससे निपटने में कंपनी को लगभग 6 महीने का समय लग गया था।'Google
क्या था मामला :
Google कंपनी ने खुलासा करते हुए बताया है कि, साल 2017 में साइबर अटैकर्स ने Google पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था यह सितंबर की बात है जब बड़े बैंडविथ वाले साइबर हमले को नाकाम किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में एक साथ हजारों आईपी (IP) पर एक साथ निशान साधा गया था। कंपनी को घुमाने के लिए अटैकर्स ने अनेक नेटवर्क का उपयोग करके 167 Mbps (packets per second) से 1,80,000 CLADAP, DNS और SMTP सर्वरों को उजागर किया था। ये साइबर अटैकर्स काफी शातिर थे। उन्होंने साल 2016 में हुए मिराई बॉटनेट पर हुए 623 Gbps की तुलना में 4 गुना बड़ा अटैक किया था। जो अब तक का सबसे ऊंची बैंडविड्थ वाला अटैक था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।