Vistara Case : बीते कुछ समय से एयरलाइन कंपनियों से कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके कारण एयरलाइन चर्चा में रही। इन एयरलाइन से अजीबो गरीब व हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। बता दें, यह अतरंगी सी हरकतें फ्लाइट में यात्रियों द्वारा की जाती है। वहीँ, अब एयरलाइन कंपनी 'Vistara' (विस्तारा) की फ्लाइट से जो मामला सामने आया है उसे जानकार हर कोई भौचक्का रह गया है। क्योंकि, इस मामले के तहत एक महिला ने न केवल फ्लाइट में मौजूद क्रू के साथ बदतमीजी की बल्कि कई तरह की अश्लील हरकतें तक की। जो, बिल्कुल ही ना-क़ाबिल-ए-बरदाश्त थी।
Vistara एयरलाइन में महिला ने मचाया उत्पात :
दरअसल, हाल ही में 'स्पाइसजेट' (Spicejet) और एयर इंडिया (Air India) जैसी एयरलाइन की फ्लाइट से हैरान करने वाला मामला सामने आया था। कभी पेशाब करने वाला मामला तो कभी चिल्लाचौट करने के मामले, लेकिन Vistara एयरलाइन से सामने आए मामले ने सभी हदें पार कर दी हैं। क्योंकि, इस मामले के तहत इटली की एक महिला ने न केवल क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी की, एयर होस्टेस के चेहरे पर मुक्का मारा उस पर थूका। यह महिला यहीं तक नहीं रुकी उसने अपने कपड़े तक उतार दिए और इधर-उधर घूमने लगी। क्रू-मेंबर्स द्वारा रोके जाने पर उनके साथ हाथापाई और गाली-गलौच पर उतर आई। बता दें यह मामला जिस फ्लाइट से सामने आया है वह अबु धाबी से मुंबई आ रही थी।
महिला को किया गया गिरफ्तार :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्लाइट इस तरह की हरकत करने वाली इस इटली की महिला का नाम पाओला पेरुशियो हैं। यात्रा के दौरान यह नशे में थी और उसने यह सारी हरकते नशे में ही की। हालांकि, फ्लाइट के लैंड करते ही इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही महिला पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।फिलहाल उसे जमानत मिल गई है। बता दें, यह मामला इकोनॉमी क्लास का टिकट लेकर बिजनेस क्लास में बैठने को लेकर शुरू हुआ और महिला ने फ्लाइट में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया :
पुलिस ने बताया है कि, 'फ्लाइट के लैंड करने तक इस महिला को सीट पर बांध कर रखा गया। आरोपी महिला के खिलाफ जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जिसके बाद महिला को जमानत दे दी गई है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।