कंपनी ने बताया है कि 15 नवंबर से हाइब्रिड वर्क पॉलिसी लागू कर दी जाएगी।
जो कर्मचारी इस नियम का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राज एक्सप्रेस। देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो ने सभी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना अनिवार्य कर दिया है। कंपनी ने ई-मेल के जरिए सभी कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी है। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुता्बिक 15 नवंबर से हाइब्रिड वर्क पॉलिसी लागू कर दी जाएगी। नई व्यवस्था में विप्रो के सभी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना अनिवार्य किया गया है। कंपनी का जो कर्मचारी इस नियम का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विप्रो के एचआर ऑफिसर सौरभ गोविल द्वारा भेजी गई मेल में कहा गया है कि इस बदलाव का उद्देश्य टीमवर्क को बढ़ावा देना है। ताकि कर्मचारियों के बीच ज्यादा से ज्यादा इंटरएक्शन संभव हो। उल्लेखनीय है कि विप्रो के पहले कई अन्य आईटी कंपनियों ने वर्क फ्राम होम अनिवार्य कर दिया है। कंपनियों ने कोरोना संक्रमण के दिनों में अपने कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम या घर से काम करने की सुविधा प्रदान की थी।
अब कोरोना खत्म होने के बाद विभिन्न कंपनियां हाइब्रिड वर्क पॉलिसी अपना रही हैं। कुछ दिन पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस ने भी घर से काम करने पर प्रतिबंध लगाते हुए ‘वर्क फ्रॉम ऑफिस’ पॉलिसी का ऐलान किया था। टीसीएस ने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन ऑफिस आने का निर्देश दिया है। जबकि, इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को माह में 10 दिन ऑफिस आने को कहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।