कौन हैं Linda Yaccarino Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

कौन हैं Linda Yaccarino? जो बनी हैं Twitter की नई सीईओ

लिंडा याकारिनो अगले 6 हफ्तों में काम करना शुरू करने वाली हैं। ऐसे में लोगों के मन में ट्विटर की नई सीईओ को लेकर कई तरह से सवाल आ रहे हैं।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार की देर शाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के नए सीईओ की घोषणा कर दी है। एलन ने लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को ट्विटर का नया सीईओ (CEO) बनाया है। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथ में थी और इस समय में ट्विटर पर कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। बताया जा रहा है कि लिंडा याकारिनो अगले 6 हफ्तों में काम करना शुरू करने वाली हैं। ऐसे में लोगों के मन में ट्विटर की नई सीईओ को लेकर कई तरह से सवाल आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं लिंडा याकारिनो के बारे में।

कौन हैं लिंडा याकारिनो?

आपको बता दें कि लिंडा याकारिनो साल 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ कार्यरत हैं। वे बतौर ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरपर्सन के तौर पर काम कर रही हैं। पढ़ाई के बारे में बात करें तो लिंडा ने लिबरल आर्ट्स और कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। इसके अलावा लिंडा टर्नर में एडवरटाइजिंग सेल्स और मार्केटिंग की वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं।

एलन ने किया स्वागत

एलन मस्क ने लिंडा का स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि वे ट्विटर की नई सीईओ लिंडा का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। बता दें कि लिंडा ट्विटर में प्लेटफ़ॉर्म के बिज़नस ऑपरेशन का काम संभालने वाली हैं। जबकि एलन ट्विटर में टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट का काम देखेंगे।

पहले कुत्ते को बनाया था सीईओ

गौरतलब है कि एलन मस्क ने 15 फरवरी को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने कुत्ते की फोटो फोस्ट करते हुए कहा था कि, यह दूसरों से अच्छा है। इस फोटो में उनका कुत्ता सीईओ की कुर्सी पर बैठा था और उसके स्वेटर पर सीईओ लिखा हुआ था। यह पोस्ट एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT