WhatsApp's New Search The Web Feature  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

WhatsApp के नए फीचर से पल भर में जान सकेंगे फेक मेसेज की सचाई

दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय ऐप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स ऐड करती आई है। वहीं, WhatsApp ने फेक मैसेज पर लगाम लगाने के लिए एक और नया फीचर ऐड किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय ऐप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स ऐड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp बहुत ही बहुचर्चित ऐप बन चुकी है। हाल ही में WhatsApp ने अपनी एप में कोरोना संकट काल में लोगों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए वीडियो कॉल में कई लोगों को एक साथ ऐड करने का फीचर फीचर जोड़ा था। वहीं, WhatsApp ने फेक मैसेज पर लगाम लगाने के लिए एक और नया फीचर ऐड किया है।

WhatsApp का नया फीचर :

दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि, हमारे पास कोई बड़ी खबर या जानकारी आती है और हम बिना उसके सत्यापन की पुष्टि करे ही उसे आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। ऐसा बहुत लोग करते हैं। खासतौर पर अभी कोरोना के समय में ऐसा बहुत हो रहा है। लोग गलत जानकारी का आदान-प्रधान कर रहे हैं। ऐसे में वह अजनाने में कई बार फेक न्यूज या गलत जानकारी एक दूसरे तक पहुंचा कर उसे तेजी से पूरे में फैला देते हैं। इस तरह की फेक न्यूज से अपने यूजर्स को बचाने के लिए ही WhatsApp अपना नया 'सर्च द वेब' नाम का फीचर लेकर आ गया है।

क्या करेगा नया फीचर :

बताते चलें, WhatsApp अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमेशा ही नए-नए फीचर लेकर आता रहा है। वहीं, WhatsApp आपने इस नए फीचर से अपने यूजर्स को फेक न्यूज और गलत जानकी से बचा सकेगा क्योंकि, WhatsApp ऐप में ऐड होने वाले इस नए फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी जानकारी या न्यूज के सही और गलत होने की पुष्टि कर सकेंगे। यूजर्स सीधे किसी भी मेसेज के सामने दिखने वाले टैब पर क्लिक करके मेसेज की डीटेल देख कर उसके सही या फर्जी होने का पता लगा सकेंगे। हालांकि, अभी इस फीचर का इस्तेमाल भारत के लोग नहीं कर पाएंगे। लेकिन जल्द ही यह फीचर भारत में भी लांच होगा।

मैग्निफाइंग ग्लास आइकन :

खबरों के अनुसार नए फीचर ऐड होने के बाद WhatsApp में फॉरवर्ड किए गए मेसेज के सामने मैग्निफाइंग ग्लास आइकन नजर आएगा। उस टैप पर क्लिक करते ही यूजर्स सीधे ही ब्राउजर पर पहुंच जाएंगे वह ऑटोमेटिक मेसेज अपलोड हो जाएगा। इसके बाद यूजर्स वेब रिजल्ट के द्वारा मेसेज की ऑथेंटिसिटी को चेक कर सकेंगे। बता दें, फिलहाल यह फीचर ब्राजील, इटली, आयरलैंड, मेक्सिको, स्पेन, यूके और अमेरिका में लांच हुआ है। कंपनी ने यह फीचर ऐंड्रॉयड, iOS के साथ ही वॉट्सऐप वेब के लिए भी रोलआउट किया है। WhatsApp ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा था कि,

"कई बार फॉरवर्ड किए गए मेसेज को आसानी से चेक करने के लिए इस फीचर से यूजर्स को काफी फायदा होगा। यूजर अब यह जान सकते हैं कि, उनके वॉट्सऐप में आया मेसेज सही है या फर्जी।"
WhatsApp

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT