WhatsApp releases press release regarding new policy Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

WhatsApp ने अपनी नई पॉलिसी को लेकर दूर की यूजर्स की गलतफहमी

WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर काफी बवाल मच रहा था। इन बवाल के बीच WhatsApp ने यूजर्स की गलतफहमी दूर करते हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। WhatsApp की नई पॉलिसी के चलते प्रत्येक यूजर को सोचने पर मजबूर कर दिया था। हर किसी के मन में कई सारे सवाल उठ रहे थे कि, WhatsApp से कही आपकी सारी जानकारी यहां से वहां तो नहीं जाएगी या आपके WhatsApp का डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा या नहीं ? इस तरह की अटकलों के बीच WhatsApp की तरफ से एक राहत भरा जवाब सामने आ गया है।

WhatsApp को लेकर मच रहा बवाल :

दरअसल, दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp ने अपनी एक नई पॉलिसी पेश की है जिसके तहत कंपनी ने कहा है कि, वह यूजर्स का डाटा अपनी मर्जी से एक्सेस कर सकती है और यह नई पॉलिसी 8 फरवरी 2021 से लागू होने जा रही है। इस पॉलिसी के चलते यूजर्स को लग रहा था कि, अब कंपनी उनकी प्राइवेसी भंग कर देगी और इसी के चलते WhatsApp को लेकर काफी बवाल मच रहा था। इतना ही नहीं कंपनी पर ऐसे आरोप भी लग रहे थे कि, WhatsApp इस प्रकार की कैटेगरी वह इकलौता एप है जिसके पास यूजर्स की सबसे ज्यादा जानकारी होती है। ऐसे में यदि वह यूजर्स का डाटा शेयर करेगा तो, यूजर्स की प्राइवेसी भंग हो जाएगी। इन सब के बीच WhatsApp ने यूजर्स की गलतफहमी दूर करते हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया है।

WhatsApp की प्रेस रिलीज :

WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर मच रहे बवाल के बीच WhatsApp ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि, 'WhatsApp की नई पॉलिसी या शर्तों को अपनाने (एग्री करने) पर यूजर्स की निजी चैट या निजी डेटा पर रत्ती भर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। नए अपडेट से WhatsApp के जरिए शॉपिंग और बिजनेस करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा। अधिकतर लोग आज WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा बिजनेस एप के तौर पर भी कर रहे हैं। हमने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को बिजनेस के लिए एक सुरक्षित होस्टिंग सर्विस के तौर पर अपडेट किया है ताकि छोटे कारोबारियों को WhatsApp के माध्यम से अपने ग्राहकों तक पहुंचने में आसानी हो। इसके लिए हम अपनी पैरेंट कंपनी Facebook की भी मदद लेंगे।'

क्या है नई पॉलिसी :

WhatsApp की नई पॉलिसी के तहत कंपनी ने कहा है कि, वह आपकी जानकारी को अपने अन्य प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram पर भी शेयर करेगा। साथ ही आपकी लोकेशन भी ट्रेक की जाएगी। इसके अलावा WhatsApp अपने यूजर्स को 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है। तब तक अगर यूजर्स ने पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। कंपनी ने WhatsApp यूजर्स को मंगलवार की शाम से अपनी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपडेट भेजना शुरू कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT