कल से लागू होगी WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी, क्या होगा एक्सेप्ट न करने पर Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

कल से लागू होगी WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी, क्या होगा एक्सेप्ट न करने पर

करोड़ों की लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp की पिछले साल पेश की गई प्राइवेसी पॉलिसी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि, यह पॉलिसी कल से लागू की जा रही है। जानिए इसे एक्सेप्ट न करने पर क्या होगा।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली करोड़ों लोगों की लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp ने पिछले साल अपनी एक नई पॉलिसी को पेश करने की बात कही थी, जिसके बाद WhatsApp को लेकर कई विवाद उठ खड़े हुए थे। हालांकि, कंपनी ने उस समय के लिए नई पॉलिसी लागू करने का विचार त्याग दिया था और इस पॉलिसी को 15 मई से लागू करने का फैसला किया था। वहीं, अब WhatsApp की यह प्राइवेसी पॉलिसी एक बार फिर चर्चा में हैं। क्योंकि, यह पॉलिसी कल से लागू की जा रही है। जानिए इसे एक्सेप्ट न करने पर क्या होगा...

एक्सेप्ट न करने पर क्या होगा ?

दरअसल, WhatsApp अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते साल की शुरुआत से ही चर्चा में है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस मामले में अपनी तरफ से सफाई देते हुए बयान भी जारी किया था। ऐसा कहा जा रहा था कि, यदि कोई यूजर यह नई पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं की तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा, लेकिन अब कल दिनांक 15 मई से WhatsApp की नई प्राइवेसी लागू कर दी जाएगी। जबकि अभी भी कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया है। हालांकि, कंपनी साफ़ कर चुकी है कि, उसका अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा, लेकिन कुछ सेवाएं बंद कर दी जाएंगी जिनमें मैसेज और कॉल जैसी सेवा शामिल हैं।

WhatsApp ने दी जानकारी :

जी हां, आपको जानकार हैरानी होगी, लेकिन इस बारे में जानकारी देते हुए WhatsApp ने कहा है कि 'नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करने वाले यूजर्स के अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा। लेकिन, 'कई हफ्तों' के बाद इन शर्तों को एक्सेप्ट न करने वाले उपयोगकर्ता अपनी चैट सूची नहीं देख पाएंगे। अंत में उनके एप पर आने वाले फोन कॉल या वीडियो कॉल का जवाब देने की सुविधा के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी। इन अपडेट्स को एक्सेप्ट न करने पर आप WhatsApp के सभी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आप कुछ समय के लिए कॉल्स और नोटिफिकेशन तो पाएंगे, लेकिन एप से मैसेजेस नहीं पढ़ पाएंगे और न ही किसी को मैसेजेस भेज पाएंगे। आप 15 मई के बाद भी पॉलिसी स्वीकार कर सकते हैं। कंपनी आपको नोटिफिकेशन के जरिए सूचित करती रहेगी।'

कंपनी ने किया साफ :

हालांकि, WhatsApp कंपनी ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यह भी साफ़ किया है कि, 'यह सभी नियम सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए है और कंपनी सिर्फ बिजनेस अकाउंट से होने वाली चैटिंग को ही पड़ेगी और पैरेंट कंपनी Facebook के साथ साझा करेगा। नई पॉलिसी का लोगों की प्राइवेट चैट से कोई लेना-देना नहीं है।' बताते चलें, अपनी इसी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते ही WhatsApp के स्वामित्व वाली कंपनी 'Facebook' को काफी निंदा तो सहनी ही पड़ी थी, साथ ही कंपनी ने अपने हजारों-लाखों यूजर्स भी खो दिए, क्योंकि यूजर्स ने अपना डाटा लीक होने के डर से किसी अन्य प्लेटफार्म का रुख कर लिया था।

क्या है नई पॉलिसी :

बताते चलें, WhatsApp की नई पॉलिसी के तहत कंपनी ने कहा था कि, वह अपने यूजर्स की जानकारी को अपने अन्य प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram पर भी शेयर करेगा। साथ ही यूजर्स की लोकेशन भी ट्रेक की जाएगी। WhatsApp ने अपने यूजर्स को पहले 8 फरवरी 2021 तक का समय देते हुए कहा था कि, अगर यूजर्स इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा, लेकिन अब कंपनी ने अकाउंट डिलीट करने की वजह सुविधाएं काम करने का फैसला कर लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT