हाइलाइट्स :
WhatsApp ने नया शानदार फीचर्स एड किया
फीचर्स का फायदा जल्द ही यूजर्स ले सकेंगे
कल ही लांच किया नया ‘Disappearing Messages' फीचर
WhatsApp से ही कर सकेंगे पेमेंट
राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp बहुत ही बहुचर्चित ऐप बन चुकी है। वहीं WhatsApp ने अपनी एप में इस नए साल के साथ ही नए शानदार कई फीचर्स एड किये हैं, जिनका फायदा जल्द ही यूजर्स ले सकेंगे। कंपनी हाल ही में WhatsApp में कई आकर्षक फीचर्स एड कर चुकी है, वहीं अब कंपनी ने 'पेमेंट फीचर्स' भी एड किया है।
क्या है नया फीचर :
आज दुनियाभर में कई पेमेंट ऐप लांच हो चुके हैं और इन सब के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। इन सभी पेमेंट एप्स को टक्कर देने के लिए WhatsApp ने भी आज यानि शुक्रवार को देश में अपनी पेमेंट सर्विस लांच कर दी है। बता दें, WhatsApp की यह सर्विस काफी समय से चर्चा में थी। कंपनी की इस सेवा को लांच करने की जानकारी पिछले साल ही थी थी और तब से लेकर अब तक कई बार इस सेवा का का जिक्र हो चुका है। कंपनी ने इस सेवा से जुड़ी जानकारी अपने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दी।
NPCI की अनुमति :
बताते चलें, Facebook की सब्सिडियरी कंपनी WhatsApp को अपनी इस सेवा की शुरुआत करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अनुमति मिलने का इंतज़ार था। जो कि, गुरुवार की शाम मिल गई। जी हां, NPCI की तरफ से अब WhatsApp को UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस शुरू करने की अनुमति मिल गई है। बता दें, कंपनी की यह पेमेंट सर्विस 10 क्षेत्रीय भाषाओं के WhatsApp वर्जन में मिलेगी।
CEO मार्क जकरबर्ग ने दी जानकारी :
Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग ने एक वीडियो में जानकारी देते हुए बताया कि, 'WhatsApp के जरिए पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। WhatsApp के भारत में 40 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। कंपनी पिछले 2 सालों से पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही थी। WhatsApp करीब 10 लाख यूजर्स के जरिए पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रही थी। इस सर्विस से 140 से ज्यादा बैंकों के ग्राहक वॉट्सऐप के जरिए अपने दोस्तों और परिजनों को पेमेंट कर सकेंगे। वॉट्सऐप पेमेंट पूरी तरह से सिक्योर है।'
पेमेंट के लिए होगी डेबिट कार्ड की जरूरत :
बताते चलें, WhatsApp के द्वारा किसी को भी पेमेंट करने के लिए यूजर के पास पेमेंट करने के लिए UPI समर्थित डेबिट कार्ड होना अनिवार्य है, क्योंकि, पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत होगी। यूजर इसके द्वारा सीधे पेमेंट कर सकेंगे। बता दें, जल्द ही आपको अपना WhatsApp अपडेट करने के बाद पेमेंट फीचर मिल जाएगा। इस सर्विस के लिए WhatsApp ने फिलहाल ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और Jio पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी कर ली है।
NPCI का कहना :
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की और से जारी बयान में कहा गया है कि, 'WhatsApp पेमेंट सर्विस की शुरुआत 2 करोड़ यूजर्स से कर सकता है। देश में UPI के जरिए पेमेंट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अक्टूबर में देश में UPI के जरिए 2.07 बिलियन ट्रांजेक्शन हुए हैं। इससे पिछले महीने यानी सितंबर में UPI के जरिए 1.8 बिलियन ट्रांजेक्शन हुए थे। देश में रिटेल पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए 2008 में NPCI को अम्ब्रेला संगठन के तौर पर स्थापित किया गया था।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।