राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp आज करोड़ों लोगों की पसंदीदा एप बन चुकी है। WhatsApp ने अपनी एप में पिछले साल की शुरुआत से ही नए शानदार कई फीचर्स एड करने की शुरुआत कर दी थी। इतना ही नहीं पिछले कुछ महीनों में तो WhatsApp द्वारा लगातार 2-3 नए-नए फीचर्स की पेशकश एक साथ की थी। इन सब के चलते ही नए साल 2021 में WhatsApp ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है।
WhatsApp ने रचा नया रिकॉर्ड :
दरअसल, आज आप किसी भी स्मार्टफोन यूजर से पूछ लो वो अन्य कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करता हो या नहीं, लेकिन WhatsApp जरूर इस्तेमाल करता होगा। शायद यही कारण है कि, नए साल में WhatsApp के यूजर्स ने मात्र एक दिन यानी नए साल के मौके पर कुल 1.4 बिलियन यानि 1.4 अरब वॉयस और वीडियो कॉल्स किए। यह कोई छोटी बात नहीं है। इस बारे में जानकारी Facebook कंपनी ने नये साल की बीती कल शाम को WhatsApp के माध्यम से किए गए कॉल्स के आंकड़े जारी करते हुए दी।
Facebook का कहना :
Facebook कंपनी ने WhatsApp द्वारा किए गए कॉल्स का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि, 'न्यू ईयर की पिछली शाम को दुनियाभर में कुल 1.4 बिलियन यानि 1.4 अरब वॉयस और वीडियो कॉल्स किए गए। ये प्लेटफॉर्म के जरिए अब तक किसी एक दिन में किए गए सबसे ज्यादा कॉल्स हैं। कोरोना महामारी के कारण, दोस्तों और परिवार के साथ मिलना कठिन हो जाता है, हालांकि पिछले साल की तुलना में नए साल की पूर्व संध्या 2020 पर व्हाट्सएप कॉलिंग 50% से अधिक बढ़ गई।' बताते चलें, IANS के मुताबिक, कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि, 'नए साल की पूर्व संध्या पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 55 मिलियन से अधिक लाइव प्रसारण थे।'
तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक का कहना :
Facebook पर तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक, कैटलिन बानफोर्ड ने कहा, "कोरोना महामारी से पहले, नए साल की शाम ने दुनिया भर में आधी रात को मैसेजिंग, फोटो अपलोड और सामाजिक साझाकरण में फेसबुक की सबसे बड़ी स्पाइक्स उत्पन्न की। हालांकि, मार्च 2020 में, शुरुआती दिनों में। महामारी ने ट्रैफिक स्पाइक्स का उत्पादन किया जो नए साल की पूर्व संध्या पर कई बार बौना होगा - और यह महीनों तक चला।"
गौरतलब है कि, जब से WhatsApp लांच हुआ है तब से ही इसके यूजर का आंकड़ा लगातार बढ़ ही रहा है। आजकल तो बधाई देने, हालचाल पूछने, फोटो-वीडियोस या अन्य डाटा शेयर करने जैसे हर काम WhatsApp पर ही किए जाते है। वहीं, इस नए साल की बधाई इतने ज्यादा लोगों ने पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों या अन्य करीबी लोगों को WhatsApp के जरिये ही दी है। इस लिए मात्र एक दिन में 1.4 बिलियन से ज्यादा वॉयस और वीडियो कॉल किए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।