देश की पहली वाटर मेट्रो Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

15 मिनट में होगी चार्ज, पूरी तरह से वातानुकूलित, जानिए देश की पहली वाटर मेट्रो की खासियत

इस प्रोजेक्ट के तहत 78 इकोफ्रैंडली बोट चलाई जाएगी। इनमें से 23 बड़ी बोट की क्षमता 100 यात्रियों को ले जाने जबकि 55 छोटी बोट की क्षमता 50 यात्रियों को ले जाने की है।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहली वाटर मेट्रो की सौगात दी। पीएम मोदी ने केरल के कोच्चि में देश की पहली ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का लोकार्पण किया। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, वाटर मेट्रो पानी में संचालित होगी। यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने का काम करेगी। वाटर मेट्रो के जरिए इस तरह से द्वीपों को जोड़ने का यह एशिया में अपने तरह का एक अनोखा प्रोजेक्ट है। तो चलिए जानते हैं देश की पहली वाटर मेट्रो की खासियत।

15 मिनट में होगी चार्ज :

बता दें कि पानी में चलने वाली इन वाटर मेट्रो को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 78 इकोफ्रैंडली बोट चलाई जाएगी। इनमें से 23 बड़ी बोट की क्षमता 100 यात्रियों को ले जाने जबकि 55 छोटी बोट की क्षमता 50 यात्रियों को ले जाने की है। खास बात यह है कि इन बोट में लिथियम टाइटनेट ऑक्साइड बैटरी लगाई गई है। यह बोट महज 15 मिनट में चार्ज हो जाएगी।

पूरी तरह से वातानुकूलित :

बता दें कि वाटर मेट्रो पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। यात्री खिड़कियों के जरिए आसपास के ख़ूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। इस बोट को इस तरह से बनाया गया है कि जब यह तेज गति से चलेगी तब भी कम लहरें पैदा होगी। वाटर मेट्रो में अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में घोषणाएं की जाएगी।

यात्रियों को क्या फायदा?

वाटर मेट्रो के जरिए कोच्चि और उसके आसपास के इलाके के लोगों और वहां आने वाले पर्यटकों को सस्ता और आधुनिक ट्रांसपोर्ट मिलेगा। लोग आसानी से एक द्वीप से दूसरे द्वीप जा सकेंगे। उनके ट्रैफिक जाम में भी नहीं फंसना पड़ेगा। इससे सडकों पर वाहनों का दबाव कम होगा। वाटर मेट्रो हर 15 मिनट में यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी, इससे यात्रियों को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा।

कितना होगा किराया?

वाटर मेट्रो की खास बात है इसका किराया। वाटर मेट्रो में सफर करने का न्यूनतम किराया 20 रूपए है जबकि अधिकतम किराया 40 रूपए है। इसके अलावा वीकली और मंथली पास की सुविधा भी दी गई है। वीकली पास की कीमत 180 रूपए जबकि मंथली पास की कीमत 600 रूपए है। वीकली पास के जरिए अधिकतम 12 बार जबकि मंथली पास के जरिए अधिकतम 50 बार यात्रा की जा सकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT