हाइलाइट्स :
Walmart करेगी उद्यमियों को प्रशिक्षित
कंपनी ने चलाया वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम
MSME की मदद के मकसद से खोलेगी संस्थान
50 हजार उद्यमियों को किया जाएगा प्रशिक्षित
राज एक्सप्रेस। अमेरिका की जानी-मानी खुदरा क्षेत्र की कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) आने वाले 5 सालों में भारत में 25 संस्थान खोलने की तैयारी में जुटी है। इन संस्थानों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम सेक्टर [Micro, Small and Medium Enterprises (MSME )] से जुड़े 50 हजार उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह काम वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किया जाएगा।
वॉलमार्ट का लक्ष्य :
वॉलमार्ट ने यह कदम भारत में स्थानीय खरीद को बढ़ने के मकसद से बढ़ाया है। कंपनी ने पहले 5 साल में ही 50 हजार उद्यमियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इन उद्यमियों को मेनिफेक्चरिंग केन्द्रों के पास बने संस्थानों में प्रशिक्षित करेंगे। वॉलमार्ट पिछले कई दशक से MSME को आपूर्ति श्रृंखला में लेन की कोशिश में जुटी हुई है। जिससे वो भारतीय MSME उद्यमियों की एक सप्लाई चेन का निर्माण कर सके। कंपनी ने भारत में यह प्रोग्राम अपनी क्षमता के आधार पर शुरू किया है। कंपनी ने बताया कि, इन संस्थानों को चलने के लिए लोकल सोर्सिंग की भी मदद ली जाएगी।
अध्यक्ष और CEO का कहना :
वॉलमार्ट इंटरनेशनल कंपनी की अध्यक्ष और CEO जुदीथ मक्केना ने बताया है कि, यह संसथान वॉलमार्ट वृद्धि स्पलायर डेपलपमेंट प्रोग्राम के तहत खोले जाएंगे। इन संस्थानों को मेनिफेक्चरिंग केन्द्रों के पास बनाया जाएगा। यह भारत के प्रति वॉलमार्ट की तरफ से बढ़ाया गया एक कदम है। कंपनी देश की केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिल कर काम करेगी, जिससे किसानों, किराना दुकान और MSME की जरूरतों को उचित रूप में समझ कर उन्हें पूरा कर सकें।
पांचवा सबसे बड़ा हब :
जानकारी के लिए बता दें कि, वर्तमान में भारत वॉलमार्ट का पांचवा सबसे बड़ा हब है। इसके अलावा 4 हब चीन, अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा है। वॉलमार्ट का वैश्विक परिचालन 14 बाजारों में है। भारत में वॉलमार्ट का मुख्य खरीद केंद्र बंगलुरू है। इतना ही नहीं वॉलमार्ट अभी भारत में 27 बेस्ट प्राइस मॉर्डन हॉलसेल मॉल्स का परिचालन करती है। जहां से लगभग 5,000 वस्तुओं को बेचा जाता है, इनमें से भी लगभग 95% वस्तुओं को भी लोकल तौर पर ही लाया जाता है। कंपनी आगे भी अपना निवेश जारी रखेगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।