Volkswagen ने बढ़ाई अपनी इन कारों की कीमत Social Media
व्यापार

Volkswagen ने बढ़ाई अपनी इन कारों की कीमत

यदि आप Volkswagen कार्स लवर है और कंपनी की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

Volkswagen Cars Price : यदि आप Volkswagen कार्स लवर है और कंपनी की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए नए वाहनों की पेशकश की है। इसी कड़ी में कई कंपनियों ने कीमतें भी बढ़ाने का फैसला किया है।

Volkswagen ने बढ़ाई कारों की कीमत :

दरअसल, साल का यह महिना लोगों के लिए काफी महंगाई लेकर आया है। क्योंकि, आज LPG की कीमतें बढ़ने के बाद जानी मानीं जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने अपनी कुछ कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, इससे पहले भी कई कंपनी देश में अपने मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है, लेकिन Volkswagen ने अपनी जिन कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है उन कारों में कंपनी की पोलो और वेंटो मॉडल शामिल है। कंपनी द्वारा यह नई कीमतें 1 सितंबर, 2021 यानी आज से लागू कर दी गई हैं। इसलिए, यदि आप Volkswagen की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस महीने से आपको कार महंगी पड़ेगी।

कितनी बढ़ाई कीमतें :

बताते चलें, Volkswagen India कंपनी ने इन कारों की कीमतों में कुछ प्रतिशत तक की बढोतरी करने पर विचार किया है। इसी बीच कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Volkswagen Polo की कीमत में वेरिएंट के आधार पर 3% तक की बढ़ोतरी की गई है। जबकि वेंटो सेडान की कीमत में भी कुछ प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए घोषणा की है कि, 'जिन उपभोक्ताओं ने 31 अगस्त तक पोलो और वेंटो मॉडल बुक किए हैं, उन्हें कीमतों में बढ़ोतरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह मूल्य वृद्धि फॉक्सवैगन पोलो प्रीमियम हैचबैक के जीटी संस्करण के लिए लागू नहीं होगी।'

क्यों बढ़ाई कीमत :

ऑटोमेकर का दावा है कि, 'यह मूल्य वृद्धि की घोषणा बढ़ी हुई इनपुट लागत के अनुरूप है।' सरल शब्दों में कहें तो, भारत में कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के चलते उत्पादन लागत में भी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, कंपनी ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है कि, कंपनी अन्य मॉडलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी करेगी या नहीं, लेकिन यदि कंपनी अन्य कारों की कीमतें भी बढ़ाएगी तो, यह जानकारी भी जल्द ही सामने आ जाएगी। बता दें, इससे पहले Maruti Suzuki, Tata Motors, Mahindra, Renault, Hyundai सहित कई अन्य वाहन निर्माताओं ने 2021 में अपनी कारों की कीमतों में कई बार वृद्धि की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT