vodafone-Idea Paid 1000 Crore Rs Towards AGR Dues Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Vodafone-Idea ने जमा की AGR की रकम के भुगतान की चौथी किश्त

सबसे अधिक AGR की रकम वाली कंपनी Vodafone-Idea अब इसे धीरे-धीरे चुकाती नजर आ रही है। क्योंकि, कंपनी ने आज ही AGR की की चौथी किश्त का भी भुगतान किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। इसी साल के शुरूआती महीनों में कोर्ट द्वारा सभी टेलिकॉम कंपनियों को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) की चुकाने के आदेश दिए थे। इन आदेशों के मिलने के बाद सबसे ज्यादा मुसीबत में Vodafone-Idea कंपनी थी, क्योंकि, Vodafone-Idea कंपनी के AGR की रकम सबसे अधिक है। वहीं, अब कंपनी इसे धीरे-धीरे चुकाती नजर आ रही है। क्योंकि, कंपनी ने आज ही AGR की कुछ और रकम का भी भुगतान किया है।

AGR की रकम का भी भुगतान :

दरअसल, Vodafone-Idea कंपनी ने शनिवार को जानकारी दी है कि, कंपनी ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) की बकाया रकम में से 1,000 करोड़ रुपए का और भुगतान किया है। इस भुगतान के जरिए कंपनी के कुल AGR भुगतान 1,000 करोड़ ओस बढ़कर 7,854 करोड़ रुपए हो गया। बता दें,Vodafone-Idea इस राशि का भुगतान किश्तों में कर रही है। कंपनी पहले तीन किस्तों में 6,854 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है और यह कंपनी का चौथी किश्त थी।

शेयर बाजार को दी जानकारी :

बताते चलें, कोर्ट के आदेश पर सभी टेलीकॉम कंपनियों को AGR की रकम का भुगतान करना अनिवार्य था। जिसमें से, Jio कंपनी ने सबसे पहले ये भुगतान पूरा किया था। वहीं, Vodafone-Idea कंपनी ने आज अपनी AGR की रकम से जुड़ी जानकारी शेयर बाजार को देते हुए बताया कि, कंपनी ने शुक्रवार यानी 17 जुलाई को 1,000 करोड़ रुपए की किश्त का भुगतान दूरसंचार विभाग को किया था।

अब तक हुआ भुगतान :

बता दें, Vodafone-Idea के कुल AGR की रकम 53 हजार करोड़ रुपए है। जिसमे लाइसेंस फीस 28,309 करोड़ रूपये और एसयूसी 24,729 करोड़ रूपये शामिल है। इस भुगतान के बाद इस पूरी रकम में से अब 7,854 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है। इस भुगतान के बाद भी कंपनी पर लगभग 45 हजार करोड़ रुपए की भारी रकम का भुगतान करना अभी बाकी है। आज हुए भुगतान के बाद BSE पर शुक्रवार को वोडाफोन आईडिया के शेयर 12.83% की बढ़ोतरी के साथ 8.88 रुपए पर बंद हुए थे।

बंद भी हो सकती है कंपनी :

बता दें, Vodafone कंपनी के CEO ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि, उनकी भारतीय यूनिट को AGR की रकम से राहत नहीं मिली तो कंपनी का परिचालन करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में कंपनी का परिचालन भारत में बंद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। जी हां, अगर Vodafone-Idea यह रकम नहीं चुका पाई तो, कंपनी बंद भी हो सकती है। हालांकि, कंपनी की स्थिति अभी भी काफी गंभीर और कमजोर बनी हुई है।

कंपनियों का AGR :

  • वोडाफोन आइडिया का AGR की राशि सबसे अधिक है। जिसमे लाइसेंस फीस 28,309 करोड़ रूपये और एसयूसी 24,729 करोड़ रूपये शामिल है।

  • भारती एयरटेल की AGR की राशि में लाइसेंस फीस 21,882 करोड़ रूपये और एसयूसी 13,904 करोड़ रूपये शामिल है।

  • टाटा टेलीसर्विसेज की AGR की राशि में लाइसेंस फीस 9,987 करोड़ रूपये और एसयूसी 3,836 करोड़ रूपये शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT