राज एक्सप्रेस। भारत का टेलिकॉम सेक्टर पहले ही घाटे में चल रहा था। वहीं, कल देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़े जारी किए। जिसके अनुसार Vodafone-Idea कंपनी को घाटा उठाना पड़ा। आंकड़े के अनुसार, शुद्ध घाटा बढ़कर 25,460 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
Vodafone-Idea के शेयर :
दरअसल, Vodafone-Idea कंपनी ने गुरुवार को को आंकड़े वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़े जारी किए थे जिसके बाद कंपनी के शेयरों में काफी गिरावट दर्ज हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में कारोबार की शुरुआत में भारी गिरावट दर्ज की गई लेकिन अचानक ही कारोबार होने के समय शेयरों में 7% का उछाल देखने को मिला। BSE पर शेयर 7.39% की गिरावट के साथ 7.64 रुपये पर पहुंच गए थे। जबकि दिन ख़त्म होते हुए दर्ज की गई और यह 7.03% की बढ़त दर्ज करते हुए 8.83 रुपये पर बंद हुए।
कंपनी का घाटा :
बताते चलें, Vodafone-Idea कंपनी को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 4,874 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। आंकड़े के अनुसार, शुद्ध घाटा बढ़कर 25,460 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
कंपनी की आय :
बताते चलें, चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान Vodafone-Idea कंपनी की आय में भी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी की आय घटकर 10,659.3 करोड़ रुपये रह गई। जबकि, यही आय पिछले साल की सामान अवधि के दौरान 11,269.9 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी का AGR भी है बकाया :
बताते चलें, Vodafone-Idea कंपनी के ऊपर एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) नाम की तलवार अभी भी लटक रही है। हालांकि, अभी बीते कुछ दिन पहले कंपनी ने AGR की रकम की चौथी किश्त जमा की थी परंतु कंपनी पर अभी भी कर्ज की रकम बकाया है। जून के दौरान कंपनी को 19,440.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान भी करना पड़ा था। बता दें, Vodafone-Idea कंपनी के कुल AGR की रकम की रकम 50 हजार करोड़ से ज्यादा है। जिसका कुछ ही भाग कंपनी ने अभी तक चुकाया है। कंपनी को इस रकम का भुगतान सरकार को करना है जिसमें यूजेज और लाइसेंसिंग फीस शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।