राज एक्सप्रेस। पिछले सालों के दौरान भारत की टेलिकॉम कंपनियों को AGR की रकम जमा करने के आदेश दिए थे। जिसके चलते कई टेलिकॉम कंपनियों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि, देश की तीसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी 'वोडाफोन आइडिया' (VI) पिछले काफी समय से घाटे का सामना कर रही है। वहीं, गुरुवार को Vodafone Idea ने अपनी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए है। जिसके अनुसार, कंपनी को इस दौरान घाटा उठाना पड़ा है। हालांकि, Vodafone Idea को घाटा होना कोई हैरानी वाली बात नहीं है।
Vodafone Idea को हुआ घाटा :
काफी समय से कर्ज में डूबी चल रही टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (VI) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के जारी आंकड़ो के अनुसार, कंपनी का शुद्ध घाटा इस दौरान बढ़कर 7595.5 करोड़ रुपये रहा है। जबकि, VI को पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि यानी सितंबर तिमाही में 7,132.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। पिछले साल की तुलना में यह आंकड़े हल्के फुल्के बढ़े हैं। Vodafone Idea द्वारा गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि, 'आलोच्य तिमाही में कंपनी का राजस्व वार्षिक आधार पर 12.8 प्रतिशत बढ़कर 10,614.6 करोड़ दर्ज किया गया।'
VI का प्रति उपभोक्ता से औसत राजस्व :
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही Vodafone Idea (VI) का प्रति उपभोक्ता से औसत राजस्व (ARPU) की बात करें तो यह वार्षिक आधार पर 19.5% की बढ़त दर्ज करते हुए 131 रुपये पर जा पहुंचा है। कंपनी ने तिमाही के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि, 'कंपनी के नेटवर्क पर 4G उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़त दर्ज की गई है और यह बढ़कर 12.06 करोड़ पर पहुंच गयी।' कंपनी द्वारा आंकड़े जारी करने के बाद Vodafone Idea Ltd, के शेयर में बढ़त दर्ज होती दिखाई दी और यह गुरुवार को 8.60 रूपये बंद हुए, जो एक दिन पहले की तुलना में 0.58% ज्यादा थे।
VI की आय और ग्राहकों की संख्या :
Vodafone Idea (VI) की सेवाओं के बदले कंपनी को होने वाली आय में 2022-23 की दूसरी तिमाही में 12.8% की बढ़त देखी गई है। कंपनी की आय बढ़कर 10,614.6 करोड़ रुपये हो गई। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में कंपनी की आय 9,406.4 करोड़ रुपये थी। वहीँ, कंपनी के ग्राहकों की संख्या में भी बीती तिमाही के दौरान कमी दर्ज की गई है। यह घटकर 23.44 करोड़ रह गई है। जबकि यह एक साल पहले सामान अवधि में यह 24 करोड़ थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।