राज एक्सप्रेस। दुनिया में कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान दुनिया के सबसे पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) का क्रेज काफी अधिक बढ़ा है जो कि, एक पेड प्लेटफॉर्म है। यदि कोई आपसे कहें कि, अब आप इसे फ्री में गेम खेल सकेंगे तो क्या आप भरोसा करेंगे ? आपमें से ज्यादातर लोगों की प्रतिक्रिया ये होगी कि, वो कैसे ? तो, हम आपको बता दें, अब Netflix जल्द ही अपने यूजर्स को मुफ्त में गेम खलेने की सुविधा देना शुरु करने जा रहा है।
Netflix पर खेल सकेंगे फ्री गेम :
दरअसल, अब तक आप OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर सिर्फ वेब सीरीज, फिल्में, अन्य वीडियो और टीवी शो देख कर ही एटंरटेनमेंट कर सकते थे, लेकिन जल्द ही आप इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में वीडियो गेमिंग खेलने का एक्सपीरियंस भी ले सकेंगे। क्योंकि, Netflix पिछले कुछ समय से इस पर विचार कर रही थी और कंपनी द्वारा तैयार की गई योजना के तहत कंपनी ने हाल ही में एक पूर्व इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स और फेसबुक के कार्यकारी Mike Verdu को गेम डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये हैं।
Netflix की घोषणा :
Netflix पिछले कुछ समय से अपने यूजर्स को वीडियो गेमिंग बाजार में विस्तार करने का संकेत दे रहा है। वहीं, अब Netflix ने घोषणा करते हुए कहा है कि, 'कंपनी वह दो नई सर्विस लॉन्च करने जा रही है। इन्हें कंपनी 'किड्स रिकैप ईमेल' और 'किड्स टॉप 10 Row' के नाम से लांच करेगी। इन दोनों नई सर्विस का उद्देश्य Netflix के प्लेटफॉर्म को बच्चों के लिए अधिक फ्रेंडली बनाना है।' Netflix की नई सर्विस को लेकर ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट जारी की है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट :
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'Netflix अगले साल तक वीडियो गेमिंग बाजार में प्रवेश करके अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार करने की योजना बना रहा है। खेल एक नई प्रोग्रामिंग शैली के रूप में दिखाई दे सकते हैं - इसके डॉक्यूमेंट्री और Stand Up specials के समान - और शुरू में बिना किसी एडिशनल चार्ज के पेश किए जा सकते हैं। कहा जाता है कि Verdu, Netflix के मुख्य परिचालन अधिकारी ग्रेग पीटर्स ( CEO Greg Peters) को सीधे रिपोर्ट करता है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।