हाइलाइट्स :
दावोस में आयोजित हुआ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
ग्रेटा थनबर्ग से जुड़े मुद्दे पर ट्रम्प ने दिया जबाव
ट्रम्प का कहना मैं सबसे शुद्ध हवा-पानी चाहता हूं
डोनाल्ड ट्रम्प ने बताई अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति
राज एक्सप्रेस। मंगलवार को दावोस में आयोजित हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प पहुंचे, यहां क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट (जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता) ग्रेटा थनबर्ग से जुड़े मुद्दे पर ट्रम्प से सवाल-जबाव किये गए। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि, ट्रम्प ने ग्रेटा को या उनसे जुड़े मुद्दे पर कोई बात की हो वो पहले भी कई कार्यकर्मो में बातचीत के दौरान उनपर तंज कस चुके हैं।
क्या कहा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने :
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) का संबोधन करने पहुंचे, वहीं उपस्थित मीडिया द्वारा उनसे पूछा गया कि, वो ग्रेटा थनबर्ग के बारे में क्या मैसेज देना चाहते हैं? जिसके जवाब में डॉनल्ड ट्रम्प बोले कि,
"हम लगभग एक ट्रिलियन पेड़ लगाने को लेकर काम कर रहे हैं। मैं पर्यावरण पर काफी भरोसा करता हूँ और अमेरिका में हम इस मुद्दे को लेकर काफी बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं, लेकिन मैं सबसे साफ पानी, सबसे शुद्ध हवा चाहता हूं।"डॉनल्ड ट्रम्प, अमेरिकी राष्ट्रपति
इस बात की जानकारी रायटर्स इंडिया (Reuters India) ने भी अपने ट्वीटर पेज से दी है।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति :
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और ग्रेटा थनबर्ग एक दूसरे पर पलटवार करते रहते हैं कभी ट्वीटर के द्वारा तो कभी किसी कार्यक्रम के दौरान, लेकिन वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान डॉनल्ड ट्रम्प ने न केवल अमेरिका में चलाई गई सरकार की योजनाओं को, अमेरिका में रहने वालो को मिल रही नौकरियों को गिनवाया बल्कि वहाँ की अर्थव्यवस्था की बेहतरीन स्थिति के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, वहां का युवा वर्ग खुश है। बताते चलें कि, यह बात किसी से छुपी नहीं है कि, राष्ट्रपति ट्रम्प, ग्रेटा थनबर्ग पर निशाना साधने का एक मौका भी नहीं छोड़ते हैं, उन्होंने पहले भी ग्रेटा को 17 साल की युवा एक्टिविस्ट, स्कूल जाने और फिल्में देखने की सलाह देने जैसे तंज कसें हैं। हालांकि, ग्रेटा थनबर्ग भी डॉनल्ड ट्रम्प को जवाब देने में चूकती नहीं हैं।
कौन है ग्रेटा थनबर्ग :
बताते चलें कि, 'ग्रेटा थनबर्ग' वही जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता हैं जो, पिछले साल संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम के दौरान दुनियाभर से आये उन ‘16 बच्चों’ में शामिल थीं, जिन्होंने 5 शक्तिशाली देशों (UNICEF) के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की थी। इसके अलावा ग्रेटा ने मात्र 15 साल की उम्र में साल 2018 में स्वीडिश संसद के सामने विरोध प्रदर्शन किया था।
क्या है वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम :
वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम (WEF) को एक कार्यक्रम कहा जा सकता है, जिसकी शुरुआत साल 1971 में दुनिया की स्थिति में सुधार लाने के उदेश्य से हुई थी। इस वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम का आयोजन हर साल दावोस के अल्पाइन स्काई रिजॉर्ट में होता है। इस फ़ोरम (WEF) में जाने माने उद्योगपतियों सहित कई राजनेता को आपस में एक पर्सनल मीटिंग करने मौक़ा प्राप्त होता है। इस मीटिंग के द्वारा वो अपने देश में निवेश और विभिन्न प्रकार के कारोबारी सौदे करने को लेकर चर्चा करते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।