हाइलाइट्स :
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएँगे
राष्ट्रपति ट्रम्प भारत दौरे पर अपनी पत्नी के साथ आएँगे
ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में उपस्थित होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी उत्साहित नजर आए
राज एक्सप्रेस। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के साथ भारत के दो दिवसीय दौरे पर आएँगे। ट्रम्प की यह दो दिवसीय यात्रा 24 और 25 फरवरी को भारत के अहमदाबाद में होगी। ट्रम्प की इस यात्रा को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, उन्होंने इनके इस दौरे को लेकर अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया को टैग करते हुए लिखा,-
"बेहद खुशी हुई कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प 24 एवं 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर आएँगे, भारत हमारे सम्मानित अतिथियों का एक यादगार स्वागत करेगा। यह यात्रा बहुत ही खास है और यह भारत-अमेरिका की मित्रता को और मजबूत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।"नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
क्या होगा इस यात्रा के दौरान :
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की यात्रा करेंगे। इसके साथ ही मोटेरा में तैयार हो रहे वर्ल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे। हालांकि, अभी सरकार द्वारा कोई खास ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईटी ने बताया कि, इस यात्रा का फोकस ISA समझौता होगा, जो काफी महत्वपूर्ण है।
यह समझौता दोनों देशों को संकट के समय सुरक्षित रक्षा संबंधित चैनलों के माध्यम से सूचनाओं को शेयर करने का काम करेगा, साथ ही दोनों देशों की प्राइवेट कंपनियों के बीच आपसी सहयोग से 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम को बढ़ावा देने का काम भी करेगा। इसके अलावा इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापारिक और रक्षा सौदों के होने की उम्मीद जताई जा रही है।
गुजरात सरकार ने टाली बजट की तारीख :
राष्ट्रपति ट्रंप दो दिवसीय यात्रा के लिए दौरान भारत के गुजरात राज्य में उपस्थित रहेंगे, इसके चलते गुजरात सरकार ने बजट (Budget) लागू करने की तारीख को दो दिन के लिए टाल दिया। बताते चलें कि, गुजरात सरकार अब यह बजट 26 फरवरी को पेश करेगी। जो पहले 24 फरवरी को पेश होने वाला था।
ट्रम्प भी हैं काफी उत्साहित :
हाल ही में भारत दौरे के लिए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भी अपनी ख़ुशी ट्वीटर पर जाहिर की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, वह इस महीने के अंत में होने वाली अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए काफी बेसब्र हैं, उन्हें इन दिनों के आने का इंतजार है, भारत के लाखों लोग उनका स्वागत करेंगे। इसके अलावा व्हाइट हाउस से हुई घोषणा वाले दिन के अगले दिन भी ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, "मैं भारत जाने के लिए उत्सुक हूं।"
मोदी को बताया दोस्त :
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और कहा, "वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक अच्छे इंसान भी हैं।" उन्होंने आगे बताया कि, "कुछ दिनों पहले उनकी प्रधानमंत्री मोदी से बात हुई थी और इस बातचीत में मोदी ने उन्हें बताया था कि, एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से अहमदाबाद के न्यू मोटेरा स्टेडियम तक लाखों लोग उनका स्वागत करेंगे।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।