अमेरिका ने नेशनल बैंक पर करोड़ों का जुर्माना लगाया  Social Media
व्यापार

अमेरिका ने नेशनल बैंक पर करोड़ों का जुर्माना लगा कर दिया पाक को बड़ा झटका

पाकिस्तान के PM इमरान खान कल ही रूस पहुंचे और आज अमेरिका ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया है। अमेरिका ने पाक को यह बड़ा झटका पाकिस्तान के नेशनल बैंक पर करोड़ों का जुर्माना लगा कर दिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

अमेरिका -पाक। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों रूस की यात्रा पर है। वह कल ही रूस पहुंचे और आज अमेरिका ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया है। अमेरिका ने पाक को यह बड़ा झटका पाकिस्तान के नेशनल बैंक पर करोड़ों का जुर्माना लगा कर दिया है।

पाकिस्तान के नेशनल बैंक पर करोड़ों का जुर्मना :

दरअसल, कल ही खबर आई थी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस के साथ अपने रिश्ते सुधारने की उम्मीद से रूस गए थे। वहां उन्होंने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि, अमेरिका ने पाक के नेशनल बैंक पर 55 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 414 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है। इस मामले में एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, U.S. फेडरल रिजर्व और न्यू यॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने पाक नेशनल बैंक पर जुर्माना एंटी मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का उल्लंघन करने के चलते लगाया है।

ऐसे समय में पाक को मिला झटका :

खबरों की मानें तो, अमेरिका द्वारा पाक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी पाया है इसलिए ही पाकिस्तान के नेशनल बैंक (Pakistan National Bank) पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया है। अमेरिका की तरफ से यह झटका पाक को ऐसे समय में दिया गया है, जब एक तरफ यूक्रेन-रूस की जंग जारी है और दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के मकसद से मास्को में हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार से रूस की दो-दिवसीय यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कुछ बातचीत भी की।

स्पष्ट संकेत से कम नहीं :

खबरों की मानें तो रूस और यूक्रेन की जारी जंग के बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का मॉस्को का दौरा पश्चिम के लिए एक स्पष्ट संकेत से कम नहीं है, खासकर तब जब इमरान खान अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पाकिस्तान में सैन्य ठिकाने देने पर वाशिंगटन को साफ़ मना कर दिया था और व्हाइट हाउस में पदभार ग्रहण करने के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का उन्होंने कोई फोन कॉल रिसीव नहीं किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT