RBI की इस पहल से होगा बिना स्मार्टफोन और बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

RBI की इस पहल से होगा बिना स्मार्टफोन और बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट

आज भी बहुत लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए भारत के रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने एक नई पहल का ऐलान किया है। जिसके तहत बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट होगा।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज भारत में पेमेंट और मनी ट्रांसफर या ट्रांजेक्शन करने के लिए Google Pay, PhonePe, और Paytm जैसी कई UPI ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन इन सभी का इस्तेमाल आप इंटरनेट की मौजूदगी में ही कर सकते हैं। साथ ही यह सभी ऐप्स स्मार्टफोन में ही चलाई जाती है। इसके अलावा भारत में एक बड़े तबके के लोग ऐसे भी हैं जो स्मार्टफोन चलाने में असमर्थ है। वह लोग आज भी फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने एक नई पहल का ऐलान किया है। जिसके तहत बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट होगा।

अब होगी बिना इंटरनेट के पेमेंट :

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा फीचर फोन और बिना इंटरनेट के भुगतान होने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से एक नई पहल की है। इस पहल के द्वारा RBI ने बिना इंटरनेट वाले फीचर फोन से भी पेमेंट करने के लिए एक नया इंतज़ाम किया है। इस इंतजाम के तहत RBI ने एक अलग UPI लॉन्च किया। जिसे UPI123Pay नाम से लांच किया गया है। सरल शब्दों में कहे तो अब आपको ऑनलाइन भुगतान करने के लिए न ही इंटरनेट की जरूरत होगी न ही स्मार्टफोन की क्योंकि, अब फीचर फोन से भी भुगतान कर सकेंगे। इस बारे में पूरी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को दी।

RBI गवर्नर ने हेल्पलाइन भी की लांच :

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस अलग UPI को लॉन्च करने के साथ ही मंगलवार को डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24x7 हेल्पलाइन भी लांच की है। जिसे डिजीसाथी नाम से लांच किया गया है। यह दोनों ही आम जनता को ध्यान में रख कर तैयार की गई हैं। बता दें, UPI123Pay के द्वारा यूजर्स फीचर फोन से किसी को भी UPI पेमेंट कर सकते है। हालांकि, इसमें उन्हें स्कैन एंड पे का ऑप्शन नहीं मिलेगा। वह बाकि सभी तरह से ट्रांजेक्शन बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे। इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपके मोबाइन नंबर और बैंक अकाउंट होना जरूरी है और आपस में लिंक होना भी अनिवार्य होगा।

RBI का मानना :

RBI का कहना है कि, 'हमारा मानना यह है कि फीचर फोन के लिए UPI फैसिलिटी शुरू होने से गांवों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ेगा। इससे फाइनेंशियल सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी। गांवों में कई लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होते हैं। इसके अलावा वहां इंटरनेट की उपलब्धता की भी गारंटी नहीं होती है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT