श्रीलंका-मॉरीशस जाने वाले भारतीय पर्यटकों को होगी भुगतान में सुविधा
इसी माह में फ्रांस में भी यूपीआई सेवा की शुरुआत कर दी गई है
विभिन्न देशों को भारत से जोड़ने में अहम योगदान दे रहा है यूपीआई
राज एक्सप्रेस। श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई सेवा लॉन्च कर दी गई है। इन देशों में यूपीआई सेवा लांच होने से श्रीलंका और मॉरीशस जाने वाले भारतीय नागरिकों को आसानी होगी। इसके साथ-ही भारत आने वाले श्रीलंका और मॉरीशस के नागरिको भी यहां भुगतान में आसानी हो जाएगी। वे यूपीआई के जरिए आसानी से भुगतान कर सकेंगे। आपको याद होगा इसी माह में फ्रांस में भी यूपीआई सेवा की शुरुआत की गई है।
लॉन्च के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपीआई ने भुगतान को बेहद सुगम बना दिया है। यह विभिन्न देशों को भारत से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ के साथ तीनों देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने मॉरिशस में यूपीआई सेवा के साथ रुपे कार्ड सर्विस भी लॉन्च की है।
अब मॉरिशस के बैंक अपने यहां रुपे प्रणाली पर आधारित कार्ड जारी कर पाएंगे। इससे दोनों देशों के लोग इन कार्ड्स के जरिए मिलने वाली सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि दो फरवरी को फ्रांस में भारतीय दूतावास ने पेरिस स्थित एफिल टावर पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को औपचारिक रूप से लॉन्च किया था। इसे लांच करने के लिए एफिल टॉवर का चुनाव इस लिए किया गया है, क्योंकि भारतीय पर्यटकों के लिए एफिल टॉवर सबसे पसंदीदा स्थान है।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भारत यात्रा के बाद यह लॉन्चिंग की गई थी। बता दें कि बीती 25 जनवरी को मैक्रों जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें यूपीआई भुगतान प्रणाली के बारे में जानकारी दी थी। इसे बेहद सुविधाजनक पाकर मैक्रों ने इसे फ्रांस में भी ले जाने की बात कही थी। बता दें कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई को 2016 में लॉन्च किया गया। इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बनाया है। यूपीआई के माध्यम से पैसे आसानी से किसी दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।