UP Sonbhadra Strikes Gold Mine Social Media
व्यापार

भारत एक बार फिर कहलाएगा सोने की चिड़िया ?

क्या उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मिली सोने की खदान को प्राप्त करने के बाद भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा? ट्वीटर ट्रेंड करता नजर आया #GoldMines और #SoneKiChidiya हैशटैग। पढ़े, मिला कितना सोना ?

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • भारत एक बार फिर कहलाएगा सोने की चिड़िया

  • उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मिली सोने की खदान

  • ट्वीटर ट्रेंड करता नजर आया #GoldMines और #SoneKiChidiya हैशटैग

  • 500 हाथियों के वजन के बराबर मिला सोना

राज एक्सप्रेस। क्या उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मिली सोने की खदान को प्राप्त करने के बाद भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा ? दरअसल, उत्तर प्रदेश से पहाड़ियों के बीच स्थित एक सोने खदान मिलने की खबर सामने आई है। इस खदान के मिलने के बाद से पूरे उतर प्रदेश में यह चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है इतना ही नहीं सोशल मिडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर भी #GoldMines हैशटैग ट्रेंड करता नजर आया।

मिला 500 हाथियों के बराबर सोना :

जी हाँ, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और उत्तर प्रदेश भूविज्ञान और खनन निदेशालय को 20 सालों (दो दशकों) की खोज के बाद खुदाई के दौरान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की पहाड़ियों के बीच से एक सोने को खदान मिली है। इस जहां लगभग 3500 टन सोना पाया गया है जो, 500 हाथियों के वजन के बराबर है। हालांकि, फ़िलहाल इस सोने का क्या होगा इस पर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जिला खनन अधिकारी के अनुसार, सरकार इस सोने की खदान की खुदाई का काम पट्टे पर देने के बारे में सोच रही है। इस ही स्थान पर 2 सोने की खदाने मिली है।

2 जगह मिला सोना :

आपको बता दें कि, यहां सोने की कुल 2 खदाने मिली है जिसमे से एक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की पहाड़ी और दूसरी हरदी इलाके में मिली है। GSI ने सोनभद्र की पहाड़ी से मिले सोने के 2700 टन होने का और हरदी इलाके से मिले सोने के 650 टन होने का अनुमान लगाया है। प्रशासन इस सोने की नीलामी करने का विचार कर रहा है जिसके लिए प्रशासन ने ब्लॉकों की नीलामी के लिए ई-टेंडरिंग के द्वारा 7 सदस्यीय टीम तैयार की है। आपको बतात दें कि, इस खदान में मिला सोना वर्तमान में देश में उपलब्ध सोने के कुल भंडार का लगभग पांच गुना है और वर्तमान में भारत में सोने का कुल भंडार 626 टन है।

कैसे मिला सोना ?

साल 2005 में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने द्वारा एक रिसर्च की गई थी जिसके अनुसार, यह बात सामने आई थी कि सोनभद्र में सोना है इसके बाद साल फिर 2012 में जाकर सोना होने की बात की पुष्टि हुई। उसके बाद इस साल सरकार ने सोने के ब्लॉक के आवंटन की प्रक्रिया चालू की तब जाकर खुदाई के दौरान यह सोना मिला। ट्विटर पर 4,724 लोग अपने-अपने अंदाज में ट्वीट कर इस सोने की खदान की चर्चा कर रहे है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT