Unemployment rate is much bigger in February 2020  Social Media
व्यापार

साल 2020 के फरवरी माह बेरोजगारी की दर और अधिक बड़ी

CMEI के द्वारा सोमवार को बेरोजगारी की दर के आंकड़ों की एक रिपोर्ट जारी की गई। इस जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल फरवरी के महीने में रोजगार के मौके घटे और बेरोजगारी की दर और अधिक बढ़ी है।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • 2020 के फरवरी माह में रोजगार के मौके और अधिक घटे

  • बेरोजगारी की दर के आंकड़े सामने आये

  • ग्रामीण क्षेत्र में मिला सबसे कम लोगों को रोजगार

  • शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर में आई कमी

राज एक्सप्रेस। भारत में बेरोजगारी के बहुत ही बड़ी समस्या है जिसका समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। आप देश के किसी भी कोने में चले जाओ आपको लोग यह कहते हुए मिल ही जाएंगे कि, नौकरी नहीं मिल रही है, नौकरी के लिए परेशान हैं। वहीं, अब जब बेरोजगारी की दर के आंकड़े निकल कर सामने आये तो पता चला कि, देश में इस साल 2020 के फरवरी माह में रोजगार के मौके और अधिक घटे हैं।

बेरोजगारी की दर :

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMEI) के द्वारा सोमवार को आंकड़ों की एक रिपोर्ट जारी की गई। इस जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल फरवरी के महीने में रोजगार के मौके घाटे और बेरोजगारी की दर और अधिक बढ़ी है। जी हां बेरोजगारी की यह दर बढ़कर करीब 7.78% के पास पहुंच गई है। यही दर इसी साल के जनवरी माह में 0.62% कम थी अर्थात एक महीने के अंतर में बेरोजगारी की दर 0.62% और अधिक बढ़ गई है।

CMEI का कहना :

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMEI) की ने इन आंकड़ों की रिपोर्ट के साथ ही एक बयान जारी किया जिसके अनुसार, फरवरी 2020 में बेरोजगारी की दर साल 2019 के अक्टूबर माह के बाद सबसे अधिक रही है। बता दें कि, साल 2019 के आखिरी तीन महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर पिछले छह साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMEI) मुंबई बेस्ट का एक निजी थिंक टैंक है।

ग्रामीण क्षेत्र में मिला सबसे कम रोजगार :

CMEI की जारी रिपोर्ट से एक बड़ी बात सामने आई जो यह थी कि, पूरे भारत में सबसे कम रोजगार ग्रामीण क्षेत्र में मिला है। क्योंकि, इसी के चलते ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी की फरवरी में 7.37% पहुंच गई जो कि, जनवरी की 5.97% थी। सीधा सा मतलब यह है कि, इस साल की फरवरी में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बहुत ही कम लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। वहीं, यदि शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर देखी जाये तो, इसमें थोड़ी ही कमी आई है अर्थात शहरी क्षेत्रों में यह दर 8.65% दर्ज की गई है जो जनवरी में 9.70% थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT