राज एक्सप्रेस। आर्थिक निगरानी से जुड़ी संस्था 'सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी' (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, मार्च के महीने में देश में बेरोजगारी दर 7.8 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह बीते तीन माह का उच्चतम स्तर है। इसके पहले बेरोजगारी दर दिसंबर, 2022 में 8.30 प्रतिशत हो गई थी, लेकिन इसके अगले ही माह जनवरी में यह घटकर 7.14 प्रतिशत पर आ गई थी। बेरोजगारी की दर फरवरी में फिर से बढ़कर 7.45 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी के आंकड़ों के अनुसार मार्च के महीने में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.4 प्रतिशत, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर 7.5 प्रतिशत रही है।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी, जिसे संक्षेप में सीएमआईई कहते हैं, के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश के मानव संसाधन बाजार की स्थिति मार्च 2023 में और खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी दर फरवरी के 7.5 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में 7.8 प्रतिशत हो गई। राज्यों की बात करें तो हरियाणा में सबसे ज्यादा 26.8 प्रतिशत बेरोजगारी रही है, जबकि 26.4 प्रतिशत के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा। जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर 23.1 प्रतिशत, सिक्किम में 20.7 प्रतिशत, बिहार में 17.6 प्रतिशत और झारखंड में 17.5 प्रतिशत है। सबसे कम बेरोजगारी दर उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में 0.8-0.8 प्रतिशत है, जिसके बाद पुडुचेरी में 1.5 प्रतिशत, गुजरात में 1.8 प्रतिशत, कर्नाटक में 2.3 प्रतिशत और मेघालय व ओडिशा में 2.6-2.6 प्रतिशत रही।
सीएमआईई की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, मार्च के दौरान शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 8.4 फीसदी, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह 7.5 फीसदी रही। सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने बताया कि मार्च 2023 में भारत के श्रम बाजारों में गिरावट आई। इसके चलते बेरोजगारी दर फरवरी के 7.5 फीसदी से बढ़कर मार्च में 7.8 फीसदी हो गई। इसका प्रभाव श्रम बल भागीदारी दर में नजर आया, जोकि 39.9 फीसदी से गिरकर 39.8 फीसदी हो गया। उन्होंने कहा कि इससे फरवरी में रोजगार दर 36.9 फीसदी से गिरकर मार्च में 36.7 फीसदी हो गई। साथ ही रोजगार 40.99 करोड़ से घटकर 40.76 करोड़ रह गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।