लुधियाना, भारत। देशभर के राज्यों में अलग-अलग विभाग हमेशा सक्रिय रहते है। जो समय-समय पर बड़ी कार्रवाई करते हैं। इस दौरान कई तरह की छापेमारी होती हैं। जिनमें कई तरह के खुलासे भी होते हैं। इन्हीं विभागों में देश का GST (गुड्स एंड सर्विसेस) विभाग भी शामिल है। पिछले काफी समय से देशभर में GST विभाग द्वारा भी कई मामलों में कार्रवाई की खबरें सामने आ चुकी हैं और यह दौर अब भी जारी है। इस बीच आज लुधियाना में रूटीन चेकिंग के दौरान खन्ना में कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई के तहत GST विभाग ने बिना बिल वाले 300 से ज्यादा 'आईफ़ोन' (iPhone) पकड़ें है। फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
GST विभाग ने की बड़ी कार्रवाई :
दरअसल, सोमवार को GST विभाग की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस कार्रवाई के तहत विभाग की मोबाइल विंग ने रूटीन चेकिंग के दौरान खन्ना से बिना बिल के 347 'आईफ़ोन' (iPhone) बरामद किए। इस मामले की जानकारी देते हुए GST विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि, 'यह iPhone दिल्ली से लुधियाना लाए जा रहे थे रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़े गए।' अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पकड़े गए इन सभी iPhones की कीमत मार्केट में लगभग 35 से 40 लाख के आसपास बताई जा रही है। जिस पर विभाग लगभग 20 से 25 लाख का टैक्स कलेक्शन व पेनल्टी वसूल करेगा।
इनके निर्देश पर हुई कार्रवाई :
बताते चलें, लुधियाना में हुई यह कार्रवाई एडिशनल कमिश्नर पंजाब विराज शाम करण तिड़के व डायरेक्टर इंफोर्स्मेंट पंजाब एच.पी.एस. गोत्रा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर की गई है। इस मामले की कार्रवाई के दौरान मौके पर स्टेट टैक्स ऑफिसर लखवीर सिंह चहल मौजूद रहे। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि, 'मामले की गहनता से जांच की जाएगी और पड़ताल कर आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।' खबर तो यह भी है कि, उक्त माल महानगर के एक कारोबारी मोबाइल महाराजा का है, जो वीडियो मार्केट घुमार मंडी में स्थित है। हालांकि, विभाग द्वारा गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द इस मामले में बड़े खुलासे होने की सम्भावना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।