Unacademy Layoff Worker : इन दिनों ऐसा लग रहा है जैसे छंटनी का दौर सा चल रहा है। क्योंकि, Twitter के मालिक की कुर्सी संभालते ही टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने कई कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया था। उसके बाद से तो मानों लगातार एक न एक कंपनी की छंटनी की खबर सामने आती ही जा रही है। बीते दिन देश-दुनिया की बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में शुमार मेटा (Meta) और BYJU'S ने भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया। वहीं, अब खबर यह है कि, सॉफ्टबैंक के निवेश वाली एडटेक कंपनी Unacademy ने भी छंटनी के संकेत दे दिए हैं।
Unacademy करने जा रही तीसरी बार छंटनी :
बीते कुछ समय में लगातार कंपनियों ने छंटनी की जानकारी दी है। इसी बीच सॉफ्टबैंक के निवेश वाली एडटेक कंपनी Unacademy द्वारा भी छंटनी के संकेत दे दिए हैं। बता दें, कंपनी इस एक साल कर्मचारियों की यह छंटनी तीसरी बार करने जा रही है। खबरों की माने तो, Unacademy इस बार अपने कुल कर्मचारियों में से 10% कर्मचारीयों को निकालने जा रही है। इस प्रकार देखा जाए तो कंपनी कुल 350 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि, इससे 4 महीने पहले जब कंपनी ने छंटनी की थी तब यह वादा भी किया था कि, वह अब कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेगी।
कंपनी के को फाउंडर ने मांगी माफी :
बताते चलें, Unacademy के को फाउंडर गौरव मुंजल ने एक ईमेल के द्वारा कर्मचारियों से माफ़ी मांगी है। उन्होंने अपने ईमेल में कहा कि, 'मैं सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। हमने वादा किया था कि, हम किसी भी कर्मचारी को कंपनी से नहीं निकालेंगे लेकिन मार्केट की चुनौतियों की वजह से हमें हमारे फैसले पर दोबारा सोचना पड़ा। कंपनी को मिलने वाली फंडिंग स्लो हो गई हैं और हमारे कोर बिजनेस सबसे बड़ा हिस्सा ऑफलाइन हो गया है। मौजूदा इकोनॉमिक स्थिति से हम सब वाकिफ हैं। टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम के लिए ये काफी मुश्किल भरा दौर है और हर बीतते दिन स्थितियां और खराब होती जा रही हैं। मुझे ये कहने में काफी दुख हो रहा है कि कंपनी के टैलेंटेड कर्मचारियों को अलविदा कहना पड़ेगा।'
को फाउंडर का ट्वीट :
Unacademy के को फाउंडर गौरव मुंजल ने अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर भी कुछ जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, 'अगले कुछ दिनों में हमारे कुछ प्रतिभाशाली लोगों को हमें छोड़ते हुए देखना दर्दनाक है। यदि आप अपने संगठन में काम पर रख रहे हैं, तो कृपया मुझे gaurav@unacademy.com पर ईमेल करें और हम आपको प्रभावित भूमिकाओं की निर्देशिका भेजेंगे।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।