राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी ही था इसी बीच हाल ही में ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने की खबर सामने आई थी। इस स्टेन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के आदेश पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ब्रिटेन से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला किया था। वहीं, अब इस समय सीमा को बढ़ाया जा सकता है। इस बारे में जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी।
निलंबन की अवधि बढ़ाने पर विचार :
दरअसल, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एतियातन तौर पर ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया है। वहीं, DGCA अब इस निलंबन की समय अवधि बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि,
'कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए ब्रिटेन की उड़ानों पर लगाए गए प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई जा सकती है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "मैं अस्थायी निलंबन के एक मामूली विस्तार की उम्मीद करता हूं। मुझे उम्मीद नहीं है कि, ये विस्तार लंबा या अनिश्चित होगा।"हरदीप सिंह पुरी, नागरिक उड्डयन मंत्री
नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया :
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि, 'ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा और उन्हें 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन करना अनिवार्य कर दिया जाएगा। साथ ही फ्लाइट्स के अस्थायी निलंबन की तारीख की समीक्षा की जाएगी।'
गौरतलब है कि, नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला पिछले सप्ताह 23 दिसंबर को लिया गया था। इस बारे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक आधिकारिक ने भी जानकारी देते हुए बताया कि, 'ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानें अस्थायी रूप से 31 दिसंबर, 11:59 बजे तक निलंबित रहेंगी। यह निलंबन 22 दिसंबर को रात 11.59 बजे शुरू हुआ था।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।