राज एक्सप्रेस। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में ऐप बेस्ड कैब सर्विस कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इस नुकसान को कम करने के लिए कैब कंपनियां लगातार कोई न कोई उपाय निकाल रही हैं। वहीं, अब कैब सर्विस कंपनी Uber India (उबर इंडिया) ने एक और नया उपाय निकाला है। इस उपाय के तहत Uber India ने अपनी एक 'ऑटो रेंटल सर्विस' (Auto Rental Service) शुरू की है। जिसके तहत यात्री कभी भी कही से भी (सिर्फ कुछ शहरों में) ऑटो की बुकिंग कर सकेंगे और इनका किराया घंटो के हिसाब से लगेगा।
Uber की नई सर्विस :
दरअसल, Uber India ने देश के कई शहरों में अपनी एक ऑटो रेंटल सर्विस शुरू की है। जिसके तहत यात्री कभी भी कही से भी (सिर्फ कुछ शहरों में) ऑटो की बुकिंग कर सकेंगे और इनका किराया घंटों के हिसाब से लगेगा। यह सेवाएं सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे (24X7) उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, पहले इन ऑटो को केवल एक निश्चित जगह के लिए ही बुक किया जा सकता था, परंतु नई सुविधा के तहत ग्राहकों ऑटो की बुकिंग करने के बाद इन्हें सफर के दौरान कई जगह रोक भी सकेंगे।
रेंटल सर्विस की कीमत :
Uber की नई ऑटो रेंटल सर्विस के तहत एक घंटे या दस किलोमीटर के पैकेज के लिए ग्राहकों को 169 रुपये की शुरूआती कीमत चुकानी होगी। साथ ही ऑटो रेंटल सर्विस के तहत कोई भी ग्राहक किसी एक आटो की अधिकतम 8 घंटे के लिए बुक कर सकेगा। बता दें, uber कंपनी अपने ग्राहकों की यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए उन्हें आये दिन नई-नई सुविधाएं पेश करती आई है। इससे पहले कंपनी ने इंट्रासिटी रेंटल सर्विस की भी पेशकश की थी। यह सर्विस इससे नई सर्विस से काफी मिलती जुलती है। इस सेवा में भी ग्राहकों को अपने अनुसार ड्राइवर किसी जगह पर गाड़ी रुकवाने की छूट दी गई थी।
इन शहरों के ग्राहकों को मिलेगी नई सेवा :
बताते चलें, Uber की नई ऑटो रेंटल सर्विस फिलहाल सब शहरों के लिए मुहैया नहीं कराइ गई है। यह वर्तमान में दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में ही शुरू गई है। हालांकि, जल्द ही कंपनी अन्य शहरों में भी इस सुविधा को उपलब्ध कराएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।