दिल्ली। अब दिल्ली और वाराणसी के वासियों के लिए है ख़ुशी की खबर, क्योंकि अब दिल्ली और वाराणसी के कई रूट्स पर भी बुलेट ट्रेन चलती नजर आएगी। यह बुलेट ट्रेन कई रूट्स पर चलाई जाएगी। इन रुट्स के लिए हाई स्पीड कॉरिडोर पहले ही बन कर तैयार हो चुके थे। कई और भी हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने की तैयारी चल भी रही है। यहाँ पढ़े, किन रूट्स पर चलेगी यह बुलेट ट्रेन। साथ ही कौन से दो स्टेशन हैं।
बुलेट ट्रेन के दो स्टेशन :
दरअसल, जल्द ही दिल्ली से वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन चलेगी। नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन दिल्ली से वाराणसी के बीच 865 किमी लंबे रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रहा है। हालांकि, इसकी शुरुआत होने के बाद इस बुलेट ट्रेन का लाभ उत्तर प्रदेश के कई शहरवासी भी उठा सकेंगे, लेकिन इन दोनों राज्यों के बीच चलने वाली इस ट्रेन का सबसे अधिक फायदा गौतमबुद्ध नगर जिले के लोगों को मिलेगा। क्योंकि, गौतमबुद्ध नगर जिले में बुलेट ट्रेन के दो स्टेशन स्थापित हैं। बताते चलें, यह पहला जिला है जहां दो स्टेशन बनाये जा रहे हैं। यह दोनों स्टेशन निम्नलिखित स्थान पर होंगे।
पहला स्टेशन नोएडा सेक्टर-148
दूसरा नोएडा एयरपोर्ट के पास
लगेगा चार घंटे का समय :
बताते चलें, जो स्टेशन नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा वो, नोएडा एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन के पास ही बनेगा। इसका लाभ एयरपोर्ट के यात्री भी ले सकेंगे। बता दें, बुलेट ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी तक का सफर तय करने में मात्र चार घंटे का समय लगेगा। ये ट्रेन सराय काले खां से चलते हुए सबसे पहले नोएडा के सेक्टर-148 में रुकेगी। खबरों के अनुसार, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। हाईस्पीड रेल कॉरिडोर की जानकारी से जुड़ी रिपोर्ट तैयार कराने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन पहले ही टेंडर निकाल चुका है। अब स्टेशन व कॉरिडोर तय किये जाएंगे।
परियोजना :
लागत : 1.21 लाख करोड़ रुपये
लंबाई : 865 किमी
गति : 320 किमी प्रति घंटा
दिल्ली से वाराणसी के बीच के स्टेशन -
सराय काले खां दिल्ली
नोएडा सेक्टर-148
नोएडा एयरपोर्ट
आगरा
इटावा
कन्नौज
प्रयागराज
लखनऊ
वाराणसी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।