राज एक्सप्रेस। आज दुनिया भर में सबसे जल्दी खबरों के आदान-प्रदान के लिए जाना जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम ट्वीटर को ही माना जाता है। जरा सोचिए, यदि आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम के रेगुलर यूजर है और वो 1 घंटे के लिए ठप्प हो जाये तो क्या होगा। सोचकर ही रेगुलर यूजर्स परेशान हो जाएंगे, लेकिन आज ऐसा ही हुआ। जी हां, आज अचानक कई देशों में ट्वीटर की सर्विस 1 घंटे के लिए डाउन नजर आई। जिससे लोगों में खलबली मच गई।
ट्विटर की सर्विस हुई रही ठप्प :
दरअसल, आज यानि बुधवार को ट्विटर की सर्विस 1 घंटे तक ठप्प पड़ी रहने से यूजर्स को काफी परेशान होना पड़ा। यूजर्स ना किसी दूसरे की पोस्ट देख पा रहे थे और न ही खुद का अकाउंट इस्तेमाल कर पा रहे थे। ट्विटर की यह सर्विस भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में ठप्प रही जिससे ट्विटर के लाखों यूजर्स को परेशान होना पड़ा। कुछ ही देर में यूजर्स ने ट्विटर आउटेज की शिकायत करना शुरू कर दी। ज्यादातर शिकायतें होम पेज न खुलने की थी।
डाउन डिटेक्टर के अनुसार :
डाउन डिटेक्टर के अनुसार, भारत में भी ट्विटर के यूजर्स ने होम पेज न खुलने की शिकायत की। ट्विटर की सर्विस ठप्प होने की समस्या बुधवार की शाम 8 बजे से शुरू होकर लगातार 9 बजे के आसपास तक रही। हालांकि, ट्विटर की सर्विस ठप्प होने की समस्या केवल एंड्रॉयड और iOS ऐप के यूजर्स को ही उठानी पड़ी। बताते चलें, डाउन डिटेक्टर एक ऐसी संस्था है जो, किसी भी साइट के रियल-टाइम स्टेटस और आउटेज की जानकारी मुहैया कराती है।
1 घंटे के लिए आई यह समस्या :
खबरों के अनुसार, ट्विटर के ठप्प रहने से यूजर्स को 1 घंटे तक परेशान होना पड़ा। इस 1 घंटे के दौरान जब भी यूजर ट्विटर प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने की या कोई कंटेंट सर्च करने की कोशिश करता तो, बार-बार उसके सामने Try again का मैसेज शो होने लग रहा था। 1 घंटे तक ठप्प रहने के बाद जब करीब 9 बजे ट्विटर ने दोबारा कार्य करना शुरू किया तब यूजर्स की परेशानी खत्म हुई।
इतनी शिकायतें आई सामनें :
डाउन डिटेक्टर द्वारा मुहैया की गई जानकारी के अनुसार, ट्विटर डाउन होने की समस्या वेबसाइट पर 42%, एन्ड्रॉयड ऐप पर 42% और iOS ऐप पर 15% शिकायतें सामने आईं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।