Alon musk Social Media
व्यापार

Twitter पर अब 10000 कैरेक्टर्स में किए जा सकेंगे ट्वीट, यूजर्स को बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट का भी मिलेगा विकल्प

ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि यूजर अब 10000 अक्षरों तक ट्वीट कर सकते हैं। हालांकि यह सुविधा केवल ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगी।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। दुनिया के दूसरे नंबर के कारोबारी एलोन मस्क जब से ट्विटर खरीदा है, तब से ही वह इस लोकप्रिय माइक्रोब्लागिंगसाइट पर लगातार बदलाव कर रहे हैं। ट्विटर के वर्कफोर्स में कटौती, पेड सब्सक्रिप्शन, वर्ड लिमिट में बढ़ोतरी, विज्ञापन और सिक्यूरिटी फीचर्स में कई बड़े बदलाव पिछले महीनों में किए गए हैं। ट्विटर ने इस बीच एक और अहम अपडेट जारी किया है। ट्विटर यूजर अब 10000 अक्षरों तक ट्वीट कर सकते हैं। हालांकि, बढ़े हुए कैरेक्टर्स के साथ ट्वीट करने की यह सुविधा केवल उन यूजर्स को मिलेगी जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर चुके हैं। ट्विटर ने अब कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 10000 कर दिया है।

ट्विटर ब्लू सब्स्क्रिप्शन पर मिलेगी सुविधा

कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाने के अलावा ट्विटर ने ट्वीट्स के लिए बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग जैसे अन्य शानदार फीचर भी पेश किए हैं। ट्विटर ने इस अपडेट के बारे में बताते हुए कहा, हम ट्विटर पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं। आज से, ट्विटर अब बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10000 अक्षरों तक के ट्वीट्स का समर्थन करता है। ट्विटर ने अपने बयान में कहा कि इस नई सुविधा का उपयोग करने के लिए ट्विटर ब्लू को साइन अप करना होगा।

मस्क ने मार्च में दिया था संकेत

माइक्रोब्लाग का स्पेस बढ़ाने की सबसे पहले इस साल मार्च के माह एलोन मस्क ने घोषणा की थी। तब उन्होंने कहा था कि जल्द ही ट्विटर ट्वीट्स की कैरेक्टर लिमिट 10,000 तक बढ़ाई जाएगी। हालांकि उस समय उन्होंने यह खुलासा नहीं किया गया था कि यह फीचर एक्सक्लूसिव होगा और केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स तक ही सीमित रहेगा या इसे आम जनता के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। अब यह साफ हो गया है कि इस फीचर्स का फायदा सिर्फ ब्लू सब्सक्राइबर ही उठा सकेंगे। वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब ट्विटर ने अपनी कैरेक्टर लिमिट में बदलाव किया है। कंपनी ने 2017 में अपनी कैरेक्टर लिमिट को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया था। तत्कालीन सीईओ जैक डोर्सी ने इसे कंपनी के लिए छोटा बदलाव, लेकिन एक बड़ा कदम बताया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT