ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ता नजर आरहा है। अब तो भारत के लोगों में भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की चाह दिखने लगी है। हालांकि, अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां ही करती आरही थीं। जबकि, पिछले कुछ समय में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए ट्रायम्फ भी अपनी पहली मेड-इन-इंडिया आगामी सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। यह बाइक टेस्टिंग के दौरान देखी गई है।
ट्रायम्फ की मोटरसाइकिल :
बताते चलें, ट्रायम्फ इन दिनों अपनी पहली मेड-इन-इंडिया सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल की टेस्टिंग कर रही है। यह बाइक पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान जो बाइक देखी गई है वो टेस्ट मॉडल था, लेकिन उसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, नई बाइक प्रोडक्शन के अंतिम चरणों में पहुंच चुकी है। कंपनी इस बाइक को भारत में रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक को टक्कर देने उतार रही है। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक के लांच, कीमत और बहुत ज्यादा फीचर्स से जुड़ी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस बाइक को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह काफी दमदार बाइक है और इसमें ग्राहकों को काफी खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
कंपनी ने बताया :
कंपनी ने यह बताया है कि, कंपनी अपनी इस बाइक का निर्यात दुनियाभर के मार्केट में करने का विचार कर रही है। यह कंपनी की पहली मेड-इन-इंडिया बाइक है यानी कंपनी ने इसे भारत में ही तैयार किया है और इस बाइक को ट्रायम्फ और भारतीय निर्माता कंपनी बजाज ने साझेदारी से तैयार किया है। ये बाइक दिखने में ट्रायमफ की सस्ती बाइक्स जैसी ही नजर आरही है, लेकिन कंपनी द्वारा कीमत का खुलासा करने पर ही इसके सस्ते और महंगे होने का अंदाजा लगेगा। बाइक को देख कर ऐसा माना है कि कंपनी इसे 300-500CC सिंगल-सिलेंडर इंजन में लांच करेगी।
दोनों कंपनियों की साझेदारी :
बताते चलें, बजाज और ट्रायम्फ कंपनी की साझेदारी की खबर सबसे पहले साल 2017 में सुनने में आई थी। उसके बाद साल 2020 में दोनों कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर साइन कर डील फाइनल कर ली। अब दोनों कंपनियां मिलकर बाइक निर्मित करने में जुटी है। खबरों की मानें तो अलायंस के अंतर्गत बजाज कम दमदार बाइक्स ट्रायम्फ के लिए जो बाइक तैयार काएगी वो UK का मोटरसाइकिल ब्रांड है और इन बाइक्स की डिजाइन और इंजीनियरिंग ट्रायम्फ करेगी।इन दोनों कंपनियों की साझेदारी से तैयार किया गया पहला प्रोडक्ट 2022 में लांच होना था, लेकिन किसीकरण वश अब यह साल 2023 तक के लिए टाल दिया गया है।
साझेदारी के तहत तैयार होंगी कई बाइक्स :
नई बजाज-ट्रायम्फ की वर्तमान समय में जिस मोटरसाइकिल की फोटो सामने आई है, उसे कंपनी इसी साल लांच कर सकती है। इसके अलावा इसकी कीमत 2 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा यह भी खबर है कि, दोनों कंपनियां इस पार्टनरशिप के तहत कई सारी बजाज-ट्रायम्फ बाइक्स तैयार करेंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।