नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते की गई ट्रेनें रद्द Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

ट्रेन कैंसिलेशन का सिलसिला जारी, नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते की गई रद्द

रेलवे ने यह ट्रेनें नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द की हैं। हालांकि, कुछ अन्य रूट्स पर रद्द की गई ट्रेनों को रद्द करने का कारण कोरोना भी है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप 12 फ़रवरी तक कहीं भी रेल यात्रा करने का मन बना रहे हैं या इन दिनों में आपका किसी ट्रेन में रिजर्वेशन है तो, हो सकता है यह खबर आपके काम की हो। आप जरा स्टेशन के लिए निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर एक बार चेक कर लें। क्योंकि रेलवे द्वारा 12 फ़रवरी तक के लिए कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेलवे ने यह ट्रेनें नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द की हैं। हालांकि, कुछ अन्य रूट्स पर रद्द की गई ट्रेनों को रद्द करने का कारण कोरोना भी है।

रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें :

दरअसल, देश में कई बार ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं, जिनके चलते कुछ रूट्स पर ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाता है। इस बात को दिन में रखते हुए ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। भारत में कोरोना की एंट्री से लेकर अब तक भारतीय रेलवे द्वारा कई बार ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। हालांकि, हर बार ट्रेनें कोरोना के चलते नहीं रद्द की गई हैं। कई बार ये ट्रेनें किसान आंदोलन और चक्रवाती तूफान के चलते भी रद्द की गई हैं। वहीं, अब दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने एक बार फिर 18 ट्रेनें रद्द करने का ऐलान कर दिया है। बता दें, रेलवे द्वारा 12 फरवरी तक रद्द की जाने वाले ट्रेनें देशभर में अलग अलग रूट्स पर चलती हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,

  • ट्रेन नंबर (22165) भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस को 29 जनवरी, 2 फरवरी, 5 फरवरी और 9 फरवरी तक के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (22166) सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को 1 फरवरी, 3 फरवरी, 8 फरवरी और 10 फरवरी तक कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (22167) सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 30 जनवरी और 6 फरवरी तक कैंसिल किया है.

  • ट्रेन नंबर (22168) हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस को 31 जनवरी और 7 फरवरी तक कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (11448) हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस 8 फरवरी से 15 फरवरी तक कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (11447) जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 6 फरवरी से 13 फरवरी तक कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (22165) भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 5 फरवरी 9 फरवरी और 12 फरवरी को कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (22166) सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 8 फरवरी, 10 फरवरी और 15 फरवरी को कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (22167) सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 फरवरी और 13 फरवरी को कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (22168) हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 7 फरवरी और 14 फरवरी को कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (19608) मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 7 फरवरी को कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (19607) कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 10 फरवरी को कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (19413) अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी को कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (19414) कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी को कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (13025) हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी को कैंसिल

  • ट्रेन नंबर (13026) भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी को कैंसिल

आंशिक रूप से कैंसिल की गई ट्रेनें :

  • ट्रेन नंबर (13349) सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 29 जनवरी से 14 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन से पटना के लिए प्रस्थान करेगी

  • ट्रेन नंबर (13350) पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 जनवरी से 13 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन तक जाएगी

गौतरलब है कि, भारतीय रेलवे ने आज 30 जनवरी के दिन कुल 437 ट्रेनें कैंसिल की थीं। ये ट्रेनें कई रूट्स पर चलती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT