राज एक्सप्रेस। पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों के संरक्षण के लिए किसान बिल पेश किया गया था, जिसका विरोध देश के कई राज्यों में जम कर हो रहा था। इतना ही नहीं देशभर में यह विरोध अब तक जारी है। इन्हीं राज्यों में देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र भी शामिल है। इस बिल के विरोध में किसान आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी आंदोलन के चलते ही पहले ही रेलवे को हजारों यात्री ट्रेनें और हजारों मालगाड़ियां रद्द करने के चलते 1,670 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ चुका है। वहीं, अब एक बार फिर किसान आंदोलन के कारण ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने लिए ट्रेने रद्द करने का ऐलान कर दिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने रद्द की ट्रेनें :
दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना के बाद एक बार देश का माहौल कुछ बिगड़ता सा नजर आरहा है। इसी का असर है कि, उत्तर पश्चिम रेलवे को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्रीगंगानगर-रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल सेवाएं रद्द करने का फैसला लेना पड़ रहा है। माहौल के मद्देनजर रेलवे ने कुल 18 ट्रेन रद्द करने की घोषणा की हैं जबकि, 10 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई है।
क्यों रद्द हुई ट्रेनें :
बताते चलें, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को 6 घंटे के ‘रेल रोको’ प्रदर्शन किया। जिसका सीधा असर उत्तर रेलवे मंडल में 150 स्थानों पर पड़ा और 60 ट्रेनों को रोकना पड़ा। इस मामले में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि, 'किसान आंदोलन के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनें रद्द की हैं।'
रद्द हुईं ट्रेनों की लिस्ट :
ट्रेन नंबर 04669, फिरोजपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04670, हनुमानगढ़-फिरोजपुर स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04576, लुधियाना-हिसार स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04575, हिसार-लुधियाना स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04701, बठिण्डा-लालगढ़ स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 09725, फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 09726, रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04836, रेवाड़ी-हिसार स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04824, रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04849, रतनगढ़-चूरू स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04850, चूरू-रतनगढ स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04832, चूरू-बीकानेर स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04760, सूतरगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04761, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04788, रेवाडी-भिवानी स्पेशल रेल
ट्रेन नंबर 04730, फजिल्का-रेवाड़ी स्पेशल रेल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।