TRAI का मार्च 2022 के नए टेलीकॉम यूजर्स का डाटा Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

देश की टेलिकॉम कंपनियों के यूजर्स का रहा मार्च 2022 में कुछ ऐसा हाल, TRAI का नया डाटा

आज कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए एक से एक प्लान और सुविधाएं दे रही है। जिससे इन कंपनियों में यूजर्स को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। वहीं अब TRAI ने यूजर्स के ताजा आंकड़े जारी किये है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना की एंट्री के बाद से हर घर में मोबाईल एक जरूरत की वस्तु के साथ ही मनोरंजन और ज्ञान का साधन भी बन गया है। चाहे वो ऑनलाइन क्लास करने के लिए हो या घर बैठे मनोरंजन के लिए। यही कारण है की देश में टेलिकॉम यूजर्स की संख्या दुगनी तेजी से बढ़ी है। ये तो हुई मोबाईल यूजर्स की बात। अब यदि टेलिकॉम कंपनियों की बात करें तो, आज कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए एक से एक प्लान और सुविधाएं दे रही है। जिससे इन कंपनियों में यूजर्स को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। वहींअब भारतीय टेलीकॉम नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने यूजर्स के ताजा आंकड़े जारी किये है।

TRAI ने जारी किये मोबाईल यूजर्स के आंकड़े :

दरअसल, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी Reliance Jio (रिलायंस जियो) तो लांचिंग के समय से ही अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। जिसके चलते काफी ग्राहक कंपनी की तरफ आकर्षित हुए हैं। इसी कड़ी में Bharti Airtel (भारती एयरटेल) ने भी टक्कर देते हुए अपने ग्राहकों को काफी लुभावने ऑफर्स दिए। जिससे दोनों कंपनियों के कुल टेलीकॉम यूजर्स की संख्या मार्च, 2022 में बढ़कर 116.69 करोड़ से ज्यादा हो गई। इस बारे में भारतीय टेलीकॉम नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जानकारी दी। TRAI द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, Jio और Airtel ने मोबाइल फोन के साथ ही फिक्स्ड लाइन सर्विस सेगमेंट में भी कई नए ग्राहक जोड़े है।

ट्राई की रिपोर्ट :

ट्राई द्वारा जारी की गई यूजर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि, ‘‘भारत में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या मार्च, 2022 के अंत में बढ़कर 1,16.69 करोड़ हो गई, जबकि फरवरी, 2022 के अंत में यूजर्स का यह आंकड़ा 116.60 करोड़ यूजर्स का था। मार्च और फरवरी के बीच शहरी टेलीफोन यूजर्स की संख्या 64.77 करोड़ से काम होकर 64.71 करोड़ रह गई है। वहीं, यदि ग्रामीण यूजर्स की बात करें तो इस दौरान 51.82 करोड़ से बढ़कर 51.98 करोड़ पर पहुंच गई है। वहीं, मार्च में वायरलेस यूजर्स का कुल आंकड़ा बढ़कर 114.2 करोड़ पर पहुंच गया, जो फरवरी 2022 में 114.15 करोड़ यूजर्स का था।"

Airtel और Jio में कड़ी टक्कर :

आज भारत में Airtel और Jio ही दो मुख्य कंपनियों के तौर पर जानी जाती है।इन दोनों कंपनियों में कांटे की टक्कर चलती है। यदि मार्च महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च में Airtel के मोबाइल यूजर्स की संख्या 22.55 लाख बढ़ी, जबकि Jio के यूजर्स की संख्या 12.6 लाख बढ़ी है। इनके बाद जिन कंपनियों का नंबर आता है। वह Vodafone Idea और BSNL है। उन कंपनियों के उलट मार्च में Vodafone Idea के यूजर्स की संख्या 28.18 लाख से ज्यादा घटी। वहीं, सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो, BSNL ने अपने 1.27 लाख यूजर्स गवाएं जबकि MTNL ने 3,101 यूजर्स खो दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT