TRAI ने तैयार की नई योजना Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

TRAI ने तैयार की नई योजना, फोन में दिखेगी कॉल करने वाले की फोटो समेत कई जानकारी

आज भी देश में बहुत से कस्टमर्स कॉल पर फ्रोड करने वालों की बातों में आ जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) ने एक नई तैयारी कर ली है।

Kavita Singh Rathore

TRAI New Feature : देश के लिये जिस प्रकार सभी बैंकों के लिए नियम रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) तय करता है। ठीक उसी तरह टेलिकॉम कंपनियों के लिए कोई भी नियम टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) तय करता है। साथ ही अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नियमों में समय-समय पर बदलाव किए जाते रहते है या जरूरत पड़ने पर नए नियम भी लागू कर दिए जाते हैं। वहीं, अब देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के बहुत ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और इनमें ज्यादातर मामले फोन कॉल से जुड़े हुए पाए जाते है। क्योंकि, आज भी बहुत से कस्टमर्स फ्रोड करने वालों की बातों में आ जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए TRAI ने एक नई तैयारी कर ली है।

TRAI की नई योजना :

बताते चलें, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) ने देश में फोन कॉल के द्वारा तेजी से बढ़ रहे अपराधों पर लगाम कसने की योजना तैयार कर ली है। क्योंकि, TRAI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए जानकारी दी है कि, मोबाइल युजर्स के लिए अब नई सुविधा प्रदान करने जा रही है। इस सेवा के तहत अब यूजर के मोबाइल पर जो भी कॉल करने वाले और सभी टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करने वाले उपभोक्ता का पहचान फोटो और साथ ही साथ उसका अधिकारीक नाम दिखाना जरूरी होगा। यह सारी जानकारी आधार कार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर आएगी। जो भी कॉल करेगा उसकी फोटो के साथ ही उसका असली नाम भी मोबाइल के डिस्प्ले पर दिखाई दिया करेगा।

TRAI ने दी जानकारी :

जानकारी के लिए बता दें, किसी भी टेलिकॉम यूजर को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने फोन में कोई एप्लीकेशन अलग से डाउनलोड नहीं करनी होगी। TRAI द्वारा इस सेवा की शुरुआत करने के बाद अपने आप ही सभी युजर्स को अधिकारिक रूप से फोन की स्क्रीन पर फोटी, नाम, नंबर और बाकी चीजें भी दिखाई देने लगेगी। इसके अलावा खबर तो यह भी है कि, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) उच्च गुणवत्ता के लिए सरकारी मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च कर सकती हैं। TRAI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस नई सुविधा की शुरुआत जल्द ही पूरे भारत में हो सकती है और जैसे ही इस सेवा की शुरुआत होगी। एसी उम्मीद की जा रही है कि, मोबाइल से होने वाले फ्रॉड में कमी दर्ज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT