MCX platform glitch Raj Express
व्यापार

MCX पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेडिंग में बाधा, सुधारने में जुटा टेक्नोलॉजी वेंडर TCS

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेडिंग बंद हो गई है। टेक्निकल टीम इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • MCX को इस तिमाही में 5.3 करोड़ का नेट लॉस हुआ

  • इस पर धनिया, जीरा, हल्दी, मेटल जैसी चीजों का होता है ट्रेड

  • रिजल्ट के बाद से ही एमसीएक्स के शेयर में गिरावट दिख रही

राज एक्सप्रेस : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेडिंग बंद हो गई है। टेक्निकल टीम इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है। एमसीएक्स का टेक्नोलॉजी वेंडर टीसीएस है। माना जा रहा हैा कि यह गड़बड़ी डेढ़ बजे तक सुधर जाएगी और एमसीएक्स पर फिर से कारोबार शुरू हो सकेगा।

इससे पहले कहा गया था कि एमसीएक्स सुबह 10 बजे से ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। फिर बताया गया कि 11 बजे के आसपास ट्रेडिंग शुरू हो जाएगा। लेकिन तकनीकी दिक्कत अब तक ठीक नहीं हो सकी है। एमसीएक्स पर सेशन सुबह 9 बजे शुरू होता है जो रात 11.30 बजे तक चलता है।

सोमवार को एमसीएक्स वने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट घोषित किए हैं। एमसीएक्स को इस तिमाही में 5.3 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 38.79 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था। रिजल्ट के बाद से ही एमसीएक्स के शेयर में गिरावट है। एमसीएक्स का शेयर कल करीब 9% गिरकर 3,484 रुपए पर बंद हुआ था।

आज भी 2% गिरकर 3,426 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि कमोडिटी मार्केट में कच्चा माल जैसे काली मिर्च, धनिया, जीरा, हल्दी, मेटल को बेचा और खरीदा जाता है। कमोडिटी ट्रेडिंग के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज यानी एनसीडीईएक्स दो प्रमुख एक्सचेंज हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT