पीएम ने रोजगार मेले’ में 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र
पीएम ने कहा ऑटोमोबाइल और दवा उद्योगों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी होगी तेज वृद्धि
अकेले पर्यटन के क्षेत्र में 13 से 14 करोड़ नए रोजगार पैदा करने की क्षमता
राज एक्सप्रेस । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस बात संतोष व्यक्त किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। जिसकी वजह से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित ‘रोजगार मेले’ में 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑटोमोबाइल, दवा, पर्यटन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में होने वाली प्रगति, अन्य क्षेत्रों का नेतृत्व करेगी। इस क्रम में देश में बड़े पैमाने पर रोजगार निर्मित होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि अकेले पर्यटन के क्षेत्र से सन 2030 तक अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये का योगदान होने की उम्मीद है। गौर करने की बात है कि इस क्षेत्र में 13 से 14 करोड़ नए रोजगार पैदा करने की क्षमता है। ज्ञात हो यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया।
रोजगार मेले के जरिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस में कर्मचारियों की भर्तियां की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में अपना स्थान बना लेगा। देश की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ने से आम आदमी के जीवन स्तर में उल्लेखनीय बदलाव आएगा।
पीएम मोदी ने कहा हर क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास होना चाहिए। खाद्यान्न से लेकर दवा उद्योग तक, अंतरिक्ष से स्टार्टअप तक। जब हमारा हर क्षेत्र प्रगति करेगा तभी देश की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ेगा। दवा उद्योग का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्तमान में चार लाख करोड़ रुपये का यह क्षेत्र 2030 तक बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये का हो जाने की उम्मीद है।
इसका मतलब यह है कि इस दशक में दवा उद्योग को युवाओं की काफी जरूरत होगी। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा आटोमोबाइल सेक्टर में तेज वृद्धि होने वाली है। इसे आगे बढ़ाने के लिए युवा शक्ति की जरूरत है। संतोष की बात है कि हमारे देश पर्याप्त कुशल कार्यबल मौजूद है।
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में सुशासन से कानून का राज स्थापित हुआ है।.कानून का राज स्थापित होने से बड़े पैमाने पर निवेश आया है, जिसकी वजह से राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार निर्मित हुआ है। उन्होंने कहा, सुरक्षा के माहौल में कानून का राज स्थापित होने से विकास को गति मिलती है, लोगों में विश्वास पैदा होता है और निवेश आता है।
पीएम मोदी ने कहा कि इसके विपरीत जिन राज्यों में अपराध अधिक हैं, उन राज्यों में तुलनात्मक रूप से निवेश कम आ रहा है और रोजगार के अवसर भी कम हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा इस बार रोजगार मेले का आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ सालों में केंद्र सरकार के प्रयासों से परिवर्तन का एक और नया दौर दिखना शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत ने रिकार्ड निर्यात किया जो कि इस बात का संकेत है कि दुनियाभर के बाजारों में भारतीय सामान की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा वोकल फोर लोकल के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कम्प्यूटर जैसे उत्पाद खरीदने पर जोर दे रही है।
इससे विनिर्माण भी बढ़ा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले कुछ सालों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना का भी उल्लेख किया और कहा कि इसने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ रोजगार निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।