दिल्ली-NCR के एक्सप्रेस वे पर अब लगना शुरू होगा टोल Social Media
व्यापार

दिल्ली-NCR के एक्सप्रेस वे पर अब लगना शुरू होगा टोल

दिल्ली-NCR के जिन एक्सप्रेस वे पर सफर करने का पहले कोई चार्ज नहीं लगता था, अब इस पर टोल लगाना शुरू किया जाएगा। जिसका सीधा असर यात्रा करने वालों की जेब पर पड़ेगा।

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली-NCR, भारत। देश में कोरोना पिछले साल कई बुरे बदलाव लेकर आया था, इस बीच हुए कुछ अच्छे बदलावों के तहत 1 अप्रैल 2021 से देश में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की शुरुआत की गई थी। इस एक्सप्रेस वे पर सफर करने का पहले कोई चार्ज नहीं लगता था, लेकिन बाद में इस पर टोल लगाना शुरू कर दिया गया था। वहीं, अब दिल्ली-NCR के कई और हाईवे पर टोल लगना शुरू हो जाएगा। जिसका सीधा असर यात्रा करने वालों की जेब पर पड़ेगा।

दिल्ली-NCR वालों को करना होगी जेब ढीली :

जब भी आप किसी राज्य में हाईवे से होकर गुजरते हैं तो आपको कुछ पैसा देना पड़ता है जिसे टोल कहा जाता है। वहीं, अब दिल्ली-NCR को जोड़ने वाले लगभग सभी हाईवे या कहें टोल प्लाजा पर यात्रियों को टोल की बढ़ी हुई कीमत देना पड़ेगी। क्योंकि, टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए लिया जाने वाला टोल शुल्क अब बढ़ने वाला है। यह दरें 1 अप्रैल से बढ़ा दी जाएंगी। इसलिए 31 मार्च तक आप इन रास्तों पर पहले की तरह सफर कर सकते हैं। 1 अप्रेल से एक्सप्रेस वे पर एक वर्ष से जारी मुफ्त सफर खत्म हो जाएगा। यह फैसला नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 1 अप्रैल से टोल लगाने को सहमति देने के बाद लिया गया है। हालांकि, अभी टोल दर संबंधी प्रस्ताव पर अंतिम फैसला आना बाकी है।

टोल दर बढ़ाने का सुझाव :

बताते चलें, अगस्त 2021 को NHAI की तरफ से दिए गए प्रस्ताव में 10 से 12% टोल दर बढ़ाने को लेकर सुझाव दिया गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि, अब नई दरें 155-160 रुपये के बीच तय की जा सकती हैं। बता दें, यह टोल परतापुर से पहले ही लग्न शुरू हो जाएगा। वर्तमान समय में सरायकाले खां से डासना के बीच सफर करने वालों से टोल नहीं लिया जाएगा, लेकिन डासना से आगे जाने वालों से टोल वसूलने को लेकर खबर है। सराय काले खां से डासना के बीच चलती हुई कार से ऑटोमेटिक टोल वसूल कर लिया जाएगा। जिसको लेकर अभी योजना और गाइडलाइन तैयार की जा रही है। हालांकि, यह टोल गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही लागू किया जाएगा। जब तक यह जारी नहीं होता तब तक टोल नहीं वसूला जा सकेगा। खबरों की मानें तो, दिल्ली-मेरठ के साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी टोल दरें 10% से ज्यादा बढ़ने की चर्चा चल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT